चुनाव से पहले: कमलनाथ का वादा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बराबरी का वेतन

चुनाव से पहले: भोपाल सहित मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग है विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए कांग्रेस कोई कमी नहीं छोड़ रही। प्रचार प्रसार का कार्यक्रम 15 नवंबर शाम तक बंद कर दिया जाएगा। 

एक साथ मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान काफी अहम मुद्दा है और यहीं विधानसभा चुनाव का मुख्य केंद्र बना हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ दोनों ही जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। जहां एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को अनेकों योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनका दिल जितने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ भी जनता के समक्ष  अपने वादों का पिटारा खोले जा रहे हैं। 

चुनाव से पहले: मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीद कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता को एक नई उम्मीद की किरण दिखाते हुए कयी वादे किए हैं। जिसमें महिला एवं बाल विकास के साथ बेरोजगार युवा और किसान भी शामिल हैं। लेकिन बता दें कि कमलनाथ ने हाल ही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी 7 प्रकार के वादे किये हैं।  

कमलनाथ ने X पोस्ट पर घोषणा की 

वोटों को बटोरने में जुटी कांग्रेस हर मुमकिन प्रयास कर रही है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की “सुपोषित नारी व सुपोषित शिशु से खुशहाल मध्य प्रदेश का नव-निर्माण होगा और मैं इसके लिए वचनबद्ध हूँ, सुपोषण अभियान में आंगनवाड़ी कायकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है”। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से सात प्रकार के वचन करे हैं। 

कमलनाथ के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से 7 वचन 

कमलनाथ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को X पोस्ट के माध्यम से 7 वचन किये हैं हलांकि यह वचन अभी आधिकारिक तौर पर नहीं है पर कमलनाथ का कहना है यदि प्रदेश में उनकी सत्ता है तो वाह अपने किये हुए सारे वचनों को पूरा कर दिखायेंगे। कमलनाथ ने पोस्ट करते हुए लिखा “सुपोषण अभियान में आंगनवाड़ी कायकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है”। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओन से कमल नाथ के वचन 
  • आंगनबाड़ियों को नर्सरी स्कूल की तरह विकसित करेंगे एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। 
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी की तरह मान्यता देते हुए वेतनमान देने का नियम बनायेंगे, जिसमें वेतन वृद्धि, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, मातृत्व अवकाश एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा देने के लिए न्याय करेंगे।
  • नीति में प्रावधान कर मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा देने का उपाय करेंगे। 
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्वयं का आवास बनाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेंगे।
  • परियोजना अधिकारी व सुपर वाइजर की ग्रेड-पे सुधारेंगे एवं पदोन्नति करेंगे।
  • निष्कासित किए गए संविदा ECCE कोऑर्डिनेटर एवं NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा का अवसर प्रदान करेंगे, प्राथमिकता देंगे, वर्तमान में NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारियों को निरंतर सेवा के अवसर प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें –  सीएम शिवराज की भाई दूज: बहनों को 50% आरक्षण का तोहफा

Leave a Comment