पुलिस कांस्टेबल भर्ती: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भारती की जाने का नोटिस जारी कर दिया गया है जिसके बाद भर्ती की आयु सीमा की छूठ का मामला सर्वेश पांडे और अन्य 28 प्रतियोगियों द्वारा हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। आयु सीमा में छूट की याचिका पर सुनवाई की मंजूरी दे दी गयी है, हाई कोर्ट याचिका पर सुनवाई शीतावास के बाद करेगा।
दरअसल यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती साल 2018 की भर्ती के सीधे 5 साल बाद की जा रही है। वर्ष 2018 में 41520 और 45568 पदों पर दो भर्तियां निकाली गई थी जिसके बाद वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2022 तक कोई भर्ती नहीं निकल गई।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती: अब विभाग द्वारा 5 साल के गैप के बाद 60244 पदों पर भर्तियां निकाली गई है लेकिन इस भर्ती की आयु सीमा पर अनेकों अभ्यर्थी फिट नहीं बैठ रहे दरअसल वर्ष 2018 के बाद वर्ष 2019 और 2020 के जो भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी थे वह अब 2023 की भर्ती के लिए ओवर ऐज हो गए हैं जिसके लिए ही अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूठ की याचिका हाई कोर्ट के पास दाखिल की है।
अभ्यर्थियों ने सरकार से भी किया था अनुरोध
वर्ष 2018 के अंदर ऐज अभ्यर्थियों ने जो कि इस वर्ष 2023 की भर्ती के दौरान ओवर ऐज हो गए हैं उन्होंने भर्ती की आधिकारिक सूचना जारी होने से पहले ही राज्य सरकार से ट्विटर कैंपेन के माध्यम से अनुरोध करते हुए आयु सीमा का मामला सरकार के समक्ष रखा था लेकिन अभ्यर्थियों के लगातार इतने प्रयत्न करने के बावजूद भी सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से ना लेते हुए भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
क्या है निर्धारित आयु सीमा
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें पुरुषों के लिए 18 से 22 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा तय है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी साथ ही इसमें ST, SC, OBC वर्ग के लिए 5-5 वर्षों की छूट का लाभ भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया कब चालू होगी
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 27 दिसंबर 2023 से आरंभ होगी अभ्यर्थी ऑनलाइन uppbpb. gov. in यूपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं साथ ही आवेदन सफलतापूर्वक होने पर अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ₹400 का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
इसे भी पढ़ें – नया साल: बहनों के नाम में बदलाव – अपडेट्स और पात्रता
कहीं याचिका की सुनवाई तक नियुक्ति में देरी न हो जाए
ओवररेज अभ्यर्थियों द्वारा हाईकोर्ट में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा की छूट के लिए याचिका दर्ज की गई थी जिसकी सुनवाई के लिए हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है पर कहीं ऐसा ना हो जाए की हाई कोर्ट द्वारा याचिका की सुनवाई तक नियुक्ति में देरी हो जाए क्योंकि हाई कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के लिए शीतावास के बाद के निर्देश दिए हैं।