पीएम मोदी का 13वां वार्षिक मध्य प्रदेश दौरा: कांग्रेस के विवादों का पर्दाफाश

पीएम मोदी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार बड़े जोरों शोरों से चल रहा है ऐसे में बीजेपी भी प्रदेश में अपना परचम लहराने में कोई कसर नहीं रखना चाहती। प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला करने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश की जनता का है, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बहुत गरम चल रहा है। 

मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। राज्य में बीजेपी का परचम लहराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 नवंबर बुधवार को मध्य प्रदेश के दौर पर आएं। बता दें कि पीएम मोदी लगातार 3 जिले (गुना, अशोक नगर और शिवपुरी) के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के बहुत बड़े इंतजाम रखे गए हैं, जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी का मध्य प्रदेश का यह 13वां दौरा रहेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी लगातार 3 जिले (गुना अशोक नगर और शिवपुरी) का दौरा करेंगे, सबसे पहले पीएम मोदी 8 नवंबर गुना में चुनावी रेली में शामिल हुए जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर कई निशाने पर, साधे उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाषा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को शर्म नहीं है साथ ही पीएम ने बताया कि विधानसभा के अंदर ऐसी भाषा में गंदी बातें करी और गठबंधन के नेताओं की कोई आलोचना नहीं आई।  

“मध्य प्रदेश के मन में मोदी, मोदी के मन में मध्य प्रदेश” 

PM मोदी ने जनता के समक्ष बताया कि “मध्य प्रदेश के मन में मोदी, मोदी के मन में मध्य प्रदेश” ये सिर्फ एक कत्थन नहीं है बल्कि ये मेरे मन की बात है “मैं जब-जब अकेला पड़ा और मुझे आपके समर्थन की जरूरत पड़ी, आप पूरे विश्वास के साथ मेरे साथ खड़े हुए, आप सभी मेरा परिवार हो मुझे काम करने के लिए आपका मेरा ऊपर विश्वास ही मुझे प्रोत्साहित करता है मैं हमेशा आपकी सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा आपके जीवन को सुख समृद्ध बनाना ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य है”। 

डंके की चोट पर वन रेंक वन पेंशन को लागू किया 

PM मोदी ने जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य जन कल्याण और राज्य के हर एक नागरिक के जीवन को विकास की राह तक ले जाना है लेकिन विपक्ष को मेरी इन गारंटीओं पर भी सवाल उठाना है कि आखिर “मोदी की क्या गारंटी है” मोदी ने वन रेंक वन पेंशन की गारंटी दी थी जिसे मैंने डंके की चोट पर लागू करके दिखाया है। 

कांग्रेस पर साधा निशाना 

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बड़ी परेशानी रहती है की मैं मुफ्त राशन जनता को उपलब्ध कराता हूं, राशन को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि आपको जिस अदालत में जाना है चले जाइए मैं जनता की अदालत में खड़ा हूं मुझे किसी बात की चिंता नहीं। इसके साथ ही मोदी ने बताया कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ बातें करनी आती है पिछले 4 दशकों से उन्होंने हमारे सैनिकों की बात नहीं सुनी और उन्हें गुमराह किया कांग्रेस के समय पर वह सेना थी जिनको आतंकवादी मार कर चले जाते थे और अब की सेना आतंकवादियों को मीठी भाषा में जवाब देना बखूबी जांती है। 

इसे भी पढ़ें – सरकारी योजना: महिलाओं को ₹1500 का गैस सिलेंडर सिर्फ ₹500 में

नीतीश कुमार को बिल्कुल शर्म नहीं है और कितना नीचे गिरोगे 

PM मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाषा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्हें बिल्कुल भी शर्म नहीं है, I.N.D.I Alliance के इतने बड़े नेता होते हुए उन्होंने कल विधानसभा में महिलाओं के लिए इतनी भद्दी भाषा इस्तेमाल की, इन जैसे लोग अपनी माता बहनों की क्या ही इज्जत करेंगे। नीतीश कुमार की गंदी भाषा की प्रतिक्रिया गठबंधन के किसी भी नेता ने नहीं, इसके साथ ही मोदी ने नीतीश कुमार से कहां कि “कितना नीचे गिरोगे, दुनिया  में देश को नीचा गिराओगे।

Leave a Comment