नए आधार कार्ड को डाउनलोड करें: UIDAI निर्देशों के साथ

नए आधार कार्ड को डाउनलोड करें: आधार कार्ड भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसको शायद बताने की जरूरत नहीं। इसका होना आम नागरिक से लेकर सेलिब्रिटीज और पॉलीटिशियंस तक मैटर करता है। भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड पहचान और पते के प्रमाण के रूप में काम करता है साथ ही इसके अनेकों लाभ है जो भारत वासियों को मिलते हैं लेकिन इस आधार कार्ड में अब विभाग द्वारा कुछ बदलाव किए गए हैं  

दरअसल UIDAI नें आधार में कुछ बदलाव करने की सूचना कई दिनों पहले जारी की थी जिसको अब लागू कर दिया गया है। आधार कार्ड में किए गए बदलाव की सूचना UIDAI द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की गई है इसके साथ ही यह निर्देश दिए गए हैं कि आधार कार्ड यूजर्स को किए गए बदलाव को स्वीकार करते हुए नए आधार कार्ड को डाउनलोड करना होगा। 

नए आधार कार्ड को डाउनलोड करें: अब आप यह सोच रहे होंगे कि किस प्रकार इस नए आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं इसकी डाउनलोड प्रक्रिया क्या है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है UIDAI द्वारा नए आधार को डाउनलोड करने की संपूर्ण जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे। आधार कार्ड में किए गए बदलाव के साथ नए आधार कार्ड की डाउनलोड प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

आधार कार्ड का उपयोग किन क्षेत्रों में होता है

आधार कार्ड से भारत वासियों की नागरिकता को ही नहीं दर्शाता बल्कि इसके और भी कई प्रयोग है। आधार कार्ड का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र से लेकर चिकित्सा और बैंकिंग सेक्टर में होने लगा है। आज हम आपको बताएंगे आधार कार्ड का उपयोग और किन-किन क्षेत्रों में किया जाता है:- 

निवास प्रमाण के रूप में, आइडेंटिटी / पहचान के रूप में, सरकारी सब्सिडी, बैंकिंग सेक्टर, म्यूच्यूअल फंड, गैस कनेक्शन, चिकित्सा सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर, महिला गर्भावस्था के दौरान, बिजनेस स्टार्ट करने में आदि। 

आधार कार्ड धारक को इन बातों का ज्ञात होना चाहिए 

  • नए आधार कार्ड में किए गए बदलाव के अनुसार अब आधार कार्ड नागरिकों के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा इसको नागरिकता का साक्ष्य नहीं माना जाएगा। 
  • आधार कार्ड में एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब इसको जन्म प्रमाण के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा साथ ही कार्ड में जन्म तिथि वाला पार्ट भी हटा दिया गया है। 
  • आधार कार्ड धारक को हमेशा अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ अपडेट रखना चाहिए। 
  • आधार कार्ड धारक को कम से कम 10 साल के अंतराल में एक बार नाम, फोटो और पते के साथ कार्ड अपडेट करना चाहिए। 
  • सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारक को सदैव अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

नया आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

स्टेप 1 – UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं 

नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड धारक को सबसे पहले UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। 

स्टेप 2लॉगिन का ऑप्शन देखें 

वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपके सामने लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें। 

स्टेप 3 – आधार के माध्यम से लॉगिन करें 

अब आपको लॉगिन करने के लिए अपना आधार नंबर डालना होगा जिसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसको वेरिफाई करके लॉगिन करें। 

स्टेप 4 – डाउनलोड आधार का ऑप्शन देखें  

लॉगिन सफलतापूर्वक हो जाने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको डाउनलोड आधार का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें। 

इसे भी पढ़ें – विदिशा मेडिकल कॉलेज: आउटसोर्स कर्मचारी धरना, गैस सिलेंडर प्रदर्शन

स्टेप 5 – आधार डाउनलोड करें  

डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर आपका आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड हो जाएगा जिसको किसी भी साइबर कैफे पर जाकर आप प्रिंट निकलवा सकते हैं। 

Leave a Comment