MP Congress सरकार: नारी सम्मान योजना के लिए पहले से फॉर्म तैयार करें

MP Congress सरकार: मध्यप्रदेश में वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करती है तो नारी सम्मान योजना को लागू किया जाएगा और जैसा की कमलनाथ जी ने वादा किया है कि बिना किसी शर्त राज्य की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500 दिए जाएंगे इसके लिए फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

मध्यप्रदेश में जिस तरह लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे गए थे ठीक इसी तरह एक बार फिर से नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। हालाकि इस योजना का लाभ भी डीबीटी के जरिए दिया जाएगा जिसमें सभी के खाते में बिना किसी समस्या के योजना की राशि प्राप्त होगी। हालाकि आवेदन सभी को करना होगा और इसके लिए कुछ सहायक दस्तावेज भी है जिन्हें आपको तैयार करके रखना होगा ताकी आवेदन के समय आप आसानी से इन दस्तावेजों का उपयोग कर फॉर्म भर सकें।

नारी सम्मान योजना 2023-24

MP Congress सरकार: नारी सम्मान योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने की थी। हालाकि इस योजना की शुरूआत छिंदवाड़ा जिले से की गई लेकिन जैसे ही कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करती है इस योजना को पूरे मध्यप्रदेश के लिए लागू कर दिया जाएगा। और एक बार फिर से सभी महिलाओं को आवेदन करना होगा।

नारी सम्मान योजना के तहत आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं को 1500 रुपऐ डीबीटी खाते में दिए जाएंगे और 500 रुपऐ में रसोई गैस सिलेंडर उपल्ब्ध कराया जायेगा। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि बिना किसी शर्त महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा और उम्र सीमा भी 21 से 60 वर्ष रखी गई है जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल पाए।

यह भी पढ़ें – जल्दी करें: लाड़ली बहनें – 5 साल तक योजना का लाभ

नारी सम्मान योजना की आवेदन प्रक्रिया और सहायक दस्तावेज

  • नारी सम्मान योजना के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए थे लेकिन जब कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करती है और दूसरे चरण इस योजना के प्रारंभ किए जाएंगे तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं।

नारी सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए सहायक दस्तावेजों की बात करें तो सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करके रखना होगा। और आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर, बैंक खाता लिंक भी करना होगा। और बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय होना भी अनिवार्य है। इसके साथ ही आपको समग्र आईडी, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को तैयार रखना होगा।

Leave a Comment