“सीएम पद की रेस: जानिए इसका सच, 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम”

सीएम पद की रेस: मध्य प्रदेश में आज 17 नवंबर, शुक्रवार के दिन 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए बता दें कि इस बार 5.6 करोड़ वोटर्स ने अपने मत अधिकार का इस्तेमाल किया। मध्य प्रदेश में मतदाताओं ने सुबह से मत देने की प्रक्रिया को आरंभ किया नागरिकों ने अपने सभी जरूरी कामों को कुछ समय के लिए रोका कर मतदान को प्राथमिकता देते हुए अपना कीमती मत अपने चुने हुए नेता को दिया। 

मध्य प्रदेश में सुबह 11:00 बजे तक 27.62 फिसदी मतदान हुआ वही दोपहर 1:00 बजे तक 45.40 बजे तक फिसदी हुआ उसके बाद तीसरे पहर में दोपहर 3:00 बजे तक 60.52 फिसदी वोटिंग हुई इसके बाद भी मतदाताओं ने वोट डालने का सिलसिला जारी रखा और शाम 5:00 बजे तक कुल 71.61% वोटिंग दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के कुल 52 जिलों की 230 सीटों पर आज के दिन वोटिंग हुई। 

युवा मतदाताओं ने अपने पहले मतदान की ख़ुशी ज़ाहिर की 

सीएम पद की रेस: मध्य प्रदेश में 22.36 लाख युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मत अधिकार का उपयोग करके मतदान किया। पहली बार वोट करने के लिए युवा मतदाता बेहद खुश और उत्साहित नजर आएं। युवाओं की टोलियां सुबह से ही पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू हो गई थी, बचपन से ही अपनी माता पिता व परिवारजनों के साथ मतदान केंद्र पर आने वाले इन बालक बालिकाओं के लिए मतदान बहुत कुतूहल रहता था। इसके साथ ही मतदान केंद्र से बाहर निकले युवक युवतियों ने बेहद खुशी से सेल्फी ली। 

5.6 करोड़ वोटरों ने किया मतदान 

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर आज 17 नवंबर को 5.6 करोड़ से भी अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। जिनमें पुरुषों की संख्या 2,87,82,261 राही तो वही महिला मतदाताओं की संख्या 2,71,99,586 इसके साथ ही थर्ड जेंडर के 1292 व्यक्तियों ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया। मतदान करने के मध्य प्रदेश में कुल 64626 मतदान केंद्र बन गए जिसमें 64523 मुख्य बूथ और 103 सहायक बूथ। 

“मैं सीएम के पद की रेस में नहीं हूं”  

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मतदान करने आये केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया के सामने यह कहा की मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के साथ बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से इस बार भी बनने वाली है, “मैं सीएम के पद की दौड़ में नहीं हूं, यह निर्णय पार्टी करेगी”। 

3 दिसंबर को आएगा चुनाव का परिणाम 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 230 सीटो पर हुई वोटिंग का नतीजा कुछ ही दिनों में जनता के सामने आ जाएगा। बता दे कि 3 दिसंबर को सुबह से ही सारे मतों की गिनती होनी शुरू हो जाएगी और साथ ही इसका परिणाम भी कुछ ही घंटों में आएगा, जिसमें साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा। 

इसे भी पढ़ें – MP Congress सरकार: नारी सम्मान योजना के लिए पहले से फॉर्म तैयार करें

Leave a Comment