लाड़ली बहनें: अविवाहित बहनों के लिए 4 फायदे साथ में

लाड़ली बहनें: लाड़ली बहनों के लिए एक अच्छी खबर समाने आ रही है। जिन महिलाओं की शादी नहीं हुईं है उनके लिए भी इस बार कुछ खास होने वाला है। इसके साथ ही आने पात्र महिलाओं को एक साथ 4 तरह से लाभ मिलने वाले हैं।

दिसंबर में मिलेगा लाड़ली बहनों को लाभ

लाड़ली बहनें: लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को लाभ मिल रहा है और अब इसमें इजाफा भी किया जा रहा है। इसके साथ ही आवास योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं तथा गैस सिलेंडर सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए भी खुशखबरी है।

इसके साथ ही बिना ट्रैक्टर वाली वंचित महिलाओं और 21 से 60 वर्ष की अविवाहित महिलाओं के लिए भी अच्छी खबर निकल कर आई है। इस तरह लाड़ली बहना योजना की सातवी किस्त के साथ अन्य लाभ भी मिल रहे है।

लाड़ली बहनों के लिए 4 बड़ी खुशखबरी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण प्रारंभ होने वाला है जिसमें बिना ट्रैक्टर वाली वंचित महिलाओं और 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी मौका मिलेगा। अगर कोइ महिला बहना योजना के लाभ से वंचित है और तीसरे चरण में आवेदन करना चाहती है तो उनके लिए एक सुनहरा मौका है।

लाड़ली बहनों के लिए दूसरी सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि प्रतिमाह दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को जिस तरह 1000 रूपये से 1250 रूपये किया गया है। ठीक इसी तरह 1250 रूपये से 1500 रूपये आने वाली किस्तों में किया जाना है और इस राशि को धीरे-धीरे 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – NPS कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट राशि में बदलाव

लाड़ली बहनों के लिए तीसरी सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की पात्र सूची जारी की जा चुकी है और अनुमनित तौर पर 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आवास योजना की पजली किस्त पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जायगी।

लाड़ली बहनों के लिए के लिए एक और बड़ी खुशखबरी यह है कि गैस सिलेंडर सब्सिडी के लिए फॉर्म भरे गए थे। जिसमें लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओं को केवल 450 रूपये में गैस सिलेंडर प्राप्त होना था। हालाकी गैस एजेंसी से वर्तमान मूल्य पर ही गैस सिलेंडर प्राप्त होगा लेकिन 450 रुपए से अतिरिक्त की गई भुगतान राशि को सब्सिडी के रूप में वापस कर दी जाएगी।

Leave a Comment