सीएम मोहन यादव: युवाओं के लिए 10 हजार मासिक स्टाइपेंड

सीएम मोहन यादव: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिए हैं। अब मध्य प्रदेश में जो युवा पढ़े लिखे हैं और बेरोजगार हैं। उन युवाओं के लिए खुशखबरी की बात निकाल कर सामने आ रही है। युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग मिलेगी और ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 10000 रूपये तक स्टाइपेंड भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

सीएम मोहन यादव: सीखो कमाओ योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के तहत जो युवा पढ़े लिखे बेरोजगार हैं। उनको फ्री में ट्रेनिंग देकर उनकी इच्छानुसार विषय में उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। और ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 10000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।

मध्यप्रदेश में बहुत सारे युवा जो कि 12वीं कक्षा के बाद यह स्नातक होने के बाद भी उनके पास कोई रोजगार नहीं है। तो ऐसे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने अब फिर से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत युवाओं को उनकी इच्छा अनुसार विषय में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उनका सैलरी भी मिलेगी और जब उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो उन्हें मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के द्वारा युवा अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं।

  • मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना का उद्देश्य
  • मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना का उद्देश्य गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाना है। बता दे कि कई युवा ऐसे होते हैं उनके पास हुनर होता है लेकिन पैसों की कमी के कारण युवाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि ऐसे युवा जो की प्रतिभाशाली हैं और भविष्य में कुछ करना चाहते हैं। तो अब मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के द्वारा ऐसे युवाओं का भविष्य उज्जवल होने वाला है। इस योजना का उद्देश्य होनहार युवाओं को आगे बढ़ाना है ताकि गरीब बेरोजगार युवा भी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • यदि कोई इच्छुक युवा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के आवेदन करना चाहते है। तो सबसे पहले युवाओं के पास आधार कार्ड का ई-केवाईसी होना अति आवश्यक है।
  • युवाओं की समग्र आईडी का लिंक उसके मोबाइल नंबर से होना चाहिए और यह मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
  • युवाओं को समग्र आईडी में ई-केवाईसी करने के लिए पोर्टल पर जाना होगा।
  • इस समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करके ई-केवाईसी कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए युवाओं को यूजर आईडी पासवर्ड और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको इस पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे डॉक्यूमेंट का साइज 500 KB तक ही मान्य होगा।
  • युवाओं का बैंक खाता आधार कार्ड लिंक और डीबीटी सक्रिय होना बहुत जरूरी है। उसके बाद ही युवाओं को 10000 रूपये की धनराशि मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए योग्यता
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए युवाओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अति आवश्यक है।
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए युवाओं की शिक्षा कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए युवाओं के आयु 18 से 29 तक होनी चाहिए।
योजना आवेदन
  • मध्य प्रदेश में यदि कोई युवा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले युवा को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर अभ्यर्थी पंजीयन का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नीचे की और कुछ महत्वपूर्ण निर्देश देखने को मिलेंगे।
  • इसके बाद आपको “आगे बढ़े” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी समग्र आईडी और कैप्चा कोड भरना होगा। फिर आपको कैप्चा कोड वेरीफाई करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आपको इस ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपकी सारी व्यक्तिगत जानकारी समग्र आईडी में भरनी होगी।
  • फिर उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड आपको भेज दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना होगा और अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 8वीं किश्त अपडेट: लाड़ली बहना योजना

Leave a Comment