मुख्यमंत्री यादव ने किया तीसरे चरण के भारत यात्रा के लिए घोषणा

मुख्यमंत्री यादव: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना से वंचित रह गई महिलाओं के लिए एक खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के फॉर्म भरे जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग स्थान पर कैंप लगाए जाएंगे।

लाड़ली बहना योजना तीसरा चरण

मुख्यमंत्री यादव: लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के लिए विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा कर दी थी। लेकिन अब विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के फॉर्म भरने का आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री जी ने बताया की लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण का फॉर्म वे सभी महिलाएं भर सकती हैं जो योजना से वंचित रह गई है। इसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल सके।

वर्तमान में करोड़ों महिलाएं ले रही हैं लाड़ली बहना योजना

बता दे कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में एक करोड़ 32 लाख महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही हैं। जिन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का बेसब्री से इंतजार है। अब उन महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री जी ने घोषणा जारी कर दी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा मिशन के तहत हर जगह पर लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड का फॉर्म भरा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के लिए पात्रता
  • यदि कोई महिला लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के लिए आवेदन करना चाहती है तो सबसे पहले उस महिला को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अति आवश्यक है।
  • लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के लिए महिला की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लाड़ली बहना योजना के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों प्रकार की बहने आवेदन कर सकती हैं।
  • महिला के परिवार में 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए। यदि 5 एकड़ से अधिक जमीन हुई तो महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • जो भी महिला लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड के लिए आवेदन करने की सोच रही हैं बता दे कि उनके परिवार में कोई भी सदस्य टैक्स ना भरता हो।
  • जिन महिलाओं के परिवार में किसी के पास ट्रैक्टर हो वह महिला लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड के लिए आवेदन कर सकती है।
  • इसके अलावा जिन महिलाओं के घर में चार पहिए की गाड़ी उपलब्ध है उनको इस लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – शिवराज सिंह चौहान छोड़े सीएम हाउस!

लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड के लिए आवेदन कैसे करें
  • मुख्यमंत्री जी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी वंचित महिलाएं लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड का फॉर्म भर सकती हैं।
  • इसके लिए प्रत्येक जिले में हर स्थान पर कैंप लगाए जाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
  • लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड के फॉर्म भरने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी जाएगी।
  • लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड के आवेदन के लिए जहां पर कैंप लगा होगा। वहां पर सभी वंचित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  • आप फॉर्म ऑनलाइन या फिर कैंप से प्राप्त कर सकते हैं। एक बार फॉर्म प्राप्त करने के बाद आप अच्छी तरह से पढ़कर वा सहायक दस्तावेजों को संलग्न कर जमा कर सकते हैं।
  • और फिर उसके बाद आवेदन फार्म जमा करने की रसीद प्राप्त कर लेनी है।
  • इस प्रकार लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड के लिए महिला सफलतापूर्वक आवेदन कर सकती हैं।

Leave a Comment