- आयुष्मान कार्ड अभियान: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने 26 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तारीख के बीच अभियान जारी किया है। यदि आप 26 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच आयुष्मान कार्ड बनाते हैं तो आपके आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनेंगे। आयुष्मान कार्ड के द्वारा आपको 5 लाख तक का फ्री उपचार दिया जाएगा। इसमें सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में आप अपना फ्री में इलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना
आयुष्मान कार्ड योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया है। इस योजना के तहत अब गरीब परिवार के लोग भी अपना इलाज आसानी से सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
बता दे की इस योजना से पहले यदि किसी गरीब परिवार के व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती थी या उसका एक्सीडेंट हो जाता था या अन्य कोई रोग से ग्रस्त हो जाता था तो गरीब परिवार का व्यक्ति अपने इलाज करने में सक्षम नहीं हो पाए थे। इसके चलते ही उनकी मृत्यु भी हो जाती थी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की है। ताकि गरीब परिवार के लोग भी स्वास्थ संबंधी सुविधाओं को आसानी से प्राप्त कर सके।
आयुष्मान भवः अभियान
आयुष्मान कार्ड बनाने का यहां तीसरा राउंड सरकार के द्वारा निश्चित किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया है। जितने भी लोग आयुष्मान कार्ड योजना से वंचित रह गए हैं। अब उन सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि वह जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा ले।
इसके लिए अब सरकार द्वार 26 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी 2024 तक की तारीख़ निश्चित की गई है। यदि कोई व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहता है, तो उसको आयुष्मान कार्ड कैंप में जाना होगा। बता दे की सभी के पास आयुष्मान कार्ड होना बहुत जरूरी है। इसके लिए जनता से अपील की जाती है कि आप अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना आयुष्मान कार्ड बना ले।
यह भी पढ़ें – पूर्व सीएम शिवराज सिंह का विशेष संकल्प – कहानी का खुलासा!
इन जगहों पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड
यदि जिस किसी को भी अपना आयुष्मान कार्ड बनाना है तो वह अपने नजदीकी राशन की दुकान, निजी अस्पताल, जिला स्तरीय अस्पताल, जिलाधिकारी कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, शहरी सीएचसी, पीएचसी इसके अलावा हेल्थ सेंटर में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। बता दे कि आयुष्मान कार्ड अभियान में आप उन लोगों को भी जानकारी दे सकते हैं। जिनके अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं।
कैंप के द्वारा बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
जिन लोगों के अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उन लोगों को जानकारी के लिए बता दे कि अब वे लोग जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा ले। ताकि उनको फ्री उपचार मिल सके इसके लिए अब कैंप लगाए जा रहे हैं। जिस किसी को भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है वह अपने नजदीकी आशा या आयुष्मान मित्र के द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। और आयुष्मान कार्ड एप के द्वारा भी आप अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।