गाँव में CCTV: हर गांव के चौराहों पर लगेगा CCTV कैमरा

गाँव में CCTV: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नए साल की शुरुआत पर कानून व्यवस्था के प्रति काफी सख़्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर संभाग के खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में शामिल होने पहुंचे। मध्य प्रदेश सीएम ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए संभाग में हो रहे विकास के कार्यों पर चर्चा की और प्रगति स्तर की पड़ताल की। 

खरगोन में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान CM डॉ मोहन यादव ने कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की, वह कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आए। CM डॉ मोहन यादव ने अपराधों पर लगाम लगाते हुए मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। खरगोन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में पुलिस को अपना एक बैंड बनाने की भी बात CM मोहन यादव ने कही है। पुलिस के अपने इस बैंड में होमगार्ड के जवानों को भी सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्रत्येक गांव के चौराहों पर होंगे CCTV  

गाँव में CCTV: कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए CM डॉ मोहन यादव ने प्रत्येक गांव के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने जन सहयोग के साथ कार्य करने की बात कही है। 

दर्शनार्थियों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के निर्देश 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में ओंकारेश्वर में नए घाट के निर्माण और दर्शन की व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनाने और दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश विभाग को दिए हैं। 

प्रत्येक जिले में पुलिस का बैंड जरूरी

CM डॉ मोहन यादव ने इस संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करने के बाद पुलिस प्रशासन पर चर्चा की, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुलिस का अपना बैंड होना जरूरी है साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस के अपने इस बैंड में होमगार्ड के जवानों की भी भर्ती की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – 8वीं किश्त से बाहर: 27,000+ लाड़ली बहनें

DJ और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रबंध पर पड़ताल  

इस समीक्षा बैठक में CM डॉ मोहन यादव ने विभागिये अधिकारियों से डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के ऊपर लगे हुए प्रतिबंध पर पड़ताल करते हुए पूछा की इस प्रतिबंध का प्रभाव प्रदेश में देखने को मिला या नहीं, उन्होंने इस ध्वनि विस्तारक यंत्रों और डीजे को समय सीमा के अनुसार उपयोग वाले निर्णय की सराहना की। 

Leave a Comment