₹2500 बेरोजगारी भत्ता: अभी आवेदन करें!

बेरोजगारी भत्ता: देश के युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने के लिए लगातार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक कदम बढ़ाया है दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं/युवतियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से इस बेरोजगार भत्ते की शुरुआत की है। 

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेरोजगार भत्ता योजना को 1 अप्रैल 2023 को लागू किया गया है। बेरोजगार भत्ता योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को हर महीने राज्य सरकार द्वारा 2500 रुपए की सहायता राशि उनके बैंक अकाउंट में डाली जाती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के साथ-साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त होने में आसानी हो सके। 

बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ लगातार हजारों युवा/युवती उठा रहे हैं यदि आप भी बेरोजगार हैं और आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए भी यह बेरोजगार भत्ता योजना काफी मददगार साबित हो सकती है। बेरोजगार भत्ता योजना के लिए पात्रता क्या है और इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है। योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

बेरोजगार भत्ता योजना का उद्देश्य 

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी इस बेरोजगार भत्ता योजना को आरंभ करने का उद्देश्य यह है कि राज्य के अनेकों युवक /युवतियाँ जो शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है उनको रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ बेरोजगारी भत्ते के रूप में 2500 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है कि राज्य के बहुत से ऐसे युवा/युवती हैं जो शिक्षित हैं पर उसके बावजूद भी उनके पास कोई नौकरी नहीं है और पैसे ना होने की वजह से उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बेरोजगार शिक्षित युवाओं की इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस बेरोजगार भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। 

बेरोजगार भत्ता योजना के लाभ 
  • योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवक/ युवतियों को ही मिलेगा।  
  • राज्य के युवाओं को योजना के तहत प्रतिमाह 2500 रुपए बेरोजगार भत्ते का लाभ मिलेगा।  
  • गरीबी रेखा में आने वाले युवक/युवतियाँ भी योजना का लाभ ले सकते हैं।  
  • बेरोजगार भत्ते की राशि लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी।  
  • बेरोजगार भत्ता योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो। 

बेरोजगार भत्ता योजना आवेदन प्रक्रिया 

स्टेप 1 – योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं 

बेरोजगार भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in  पर जाना होगा। 

स्टेप 2 – ‘सेवाएं’ का ऑप्शन चुनकर ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करें  

अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘सेवाएं’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

स्टेप 3 – कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें  

प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें –  मिलेगी आठवीं किस्त: मध्यप्रदेश सरकार का कर्ज योजना

स्टेप 4 – रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर जानकारी दर्ज करें  

अब आपको बेरोजगार भत्ता योजना का रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त होगा उसमें मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। 

स्टेप 5 – डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें 

अब आपको अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और फॉर्म को रीचेक करते हुए सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सब्मिट करना होगा जिसके बाद आपका बेरोजगार भत्ता योजना में आवेदन हो जाएगा। 

बेरोजगार भत्ता योजना की पात्रता 
  • आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • केवल बेरोजगार युवा ही योजना के लिए पात्र हैं। 
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएट, डिप्लोमा में से कोई होना चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • एक परिवार से एक ही युवक / युवती योजना के पात्र हैं। 
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत नहीं होना चाहिए। 

Leave a Comment