बहनों की खुशियों के लिए: 10 दिन बचे!

बहनों की खुशियों के लिए: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को आठवीं किस्त मिलने वाली है। जिसमें सभी महिलाओं के खाते में ₹1250 प्राप्त होंगे। लेकिन आठवीं किस्त के पहले बहनों को कुछ जरूरी काम करना होगा अगर आप यह काम नहीं करते हैं तो हो सकता है बाकी महिलाओं की तरह भी आप आठवीं किस्त से वंचित हो जाएं। इस लिए अगले 10 दिनों के भीतर मतलब 10 जनवरी 2024 तक सभी लाडली बहनें यह काम जरूर करें।

पहली किस्त से लेकर सातवीं किस्त तक बहनें वंचित रही

बहनों की खुशियों के लिए: लाडली बहना योजना की पहली किस्त से लेकर अब तक सातवीं किस्त बहनों को दी जा चुकी है लेकिन लाखों महिलाएं पात्रता श्रेणी में आने की बावजूद भी योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं। किसी के खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो कई महिलाओं के खाते में पैसे आने के बाद कट जाते हैं। जिनमें लाखों महिलाएं तो ऐसी भी हैं जिनके खाते में अब तक डीबीटी भी सक्रिय नहीं है।

लाडली बहन योजना की शुरुआती किस्तों में जिन लाडली बहनों के खाते में पैसे नहीं आए उन्होंने ई-केवाईसी, डीबीटी सक्रिय, समग्र आईडी में मोबाइल नंबर और eKYC और बैंक खाता अपडेट करने जैसे अन्य कार्य किए जिसके बाद से उन्हें आगामी लाडली बहना योजना की किस्त प्राप्त हुई। हालाकि कई महिलाओं को शिकायत दर्ज भी करना पड़ा था जिसके बाद समस्या का निराकरण हुआ।

DBT के जरिए सभी बहनों को नहीं मिल पाती योजना की राशि

धोखाधड़ी और एक साथ सभी लाभार्थियों के खाते में एक साथ योजना की राशि ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जिसे शॉर्ट फॉर्म में DBT भी कहा जाता है, इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है। लेकिन DBT की इस तकनीक का प्रयोग करने से सभी बहनों के खाते में एक बार में पैसे नहीं ट्रांसफर होते हैं कुछ महिलाओं के खाते में समस्या होने की वजह से योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ता है।

लेकिन आपके साथ यह समस्या ना हो इसलिए आपको सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द करने चाहिए और जितने भी अपडेट योजना से संबंधित आते हैं अपडेट को पढ़ना चाहिए और इंप्लीमेंट भी जरूर करना चाहिए। इसलिए आपको आज अपने बैंक खाते की जांच करनी है और अगर आपका बैंक खाता सेंट्रल बैंक या स्टेट बैंक में है तो eKYC की प्रक्रिया को फिर से करना होगा क्योंकि ये सभी बैंकों में eKYC की प्रक्रिया को एक बार फिर से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – शिवराज भैया का विदाई, नए साल में सीएम मोहन यादव संभालेंगे

लाडली बहनों को आगामी किस्त के पहले DBT सक्रिय करके रखना होगा अगर आप योजना में नए हैं या आपने अब तक योजना की राशि प्राप्त नहीं की है तो डीबीटी सक्रिय करना आपके लिए अनिवार्य होगा। इसके साथ ही eKYC की प्रक्रिया सभी के लिए है। क्योंकि बैंकों द्वारा ईकेवाईसी की प्रक्रिया फिर से कराई जा रही है। जिसमें आपको बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपने हस्ताक्षर की एक-एक कॉपी बैंक में जमा करनी होगी।

बैंकों द्वारा अलग-अलग शाखा के आधार पर ईकेवाईसी की प्रक्रिया कराई जा रही है अगर आप मध्य प्रदेश में है तो आपको ईकेवाईसी की प्रक्रिया फिलहाल अनिवार्य रूप से करनी होगी। लेकिन आपकी बैंक शाखा के ऊपर भी याह निर्भर करता है कि वह फिलहाल में eKYC की प्रक्रिया को पूर्ण कर रहे हैं अथवा नहीं।

Leave a Comment