शिवरात्रि: ₹1000 के लिए DBT, NPCI से अपडेट

शिवरात्रि: मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छी योजना की शुरुवात की जिसका नाम लाड़ली बहना योजना है इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिया जाता है जिसे बढ़ा कर अब 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसी योजना से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत दर्ज करने के बाद महिलाओं के उत्थान के लिए हर महीने 1000 रुपये देने की योजना बनाई है। इसके तहत साल में कुल महिलाओं को 12000 रुपये की राशि सरकार उनके खाते में भेजेगी। 

महतारी वंदन योजना की शुरुवात फरवरी महीने में कर दिया गया था महीने भर चली इस आवेदन प्रक्रिया में करोड़ों महिलाओं ने अपना आवेदन फॉर्म भरा था परन्तु जब योजना की अंतिम सूची निकल आई तो लगभग 70 लाख महिलाओं को ही इस योजना में शामिल किया गया है  अन्य महिलाओं को अपात्र कर दिया गया है।

8 मार्च को जारी होगी पहली किश्त 

शिवरात्रि: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू महतारी वंदन योजना जिसकी पहल लाड़ली बहना योजना के तर्ज पर हुई इस योजना के अंतर्गत भी महिलाओं को आर्थिक लाभ देने  के लिए हर महीने 1000 रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया आपको बता दें की इस योजना की पहली किश्त लाड़ली बहनों के साथ 1 मार्च को ही किया जाना था परन्तु अब यह 8 मार्च को जारी की जायगी। 

DBT और NPCI सर्वर के माध्यम से आएगी राशि 

शिवरात्रि: महतारी वंदन योजना के तहत जिन भी महिलाओं का नाम अंतिम सूची में आया है वो सभी एक बार अपने बैंक खाते में डीबीटी और NPCI सर्वर की जांच जरूर कर लें क्योंकि भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं वो सभी DBT और NPCI सर्वर के माध्यम से ही आपके खाते तक पहुँचती है। यदि आपके खाते में यह पहले से ही इनेबल है तो यह राशि बिना किसी समस्या के आपको प्राप्त हो जायगी परन्तु आपको योजना की राशि प्राप्त होने में समस्या का सामना करना पड़ता है या आपको देर से प्राप्त होती है तो एक बार DBT और NPCI सर्वर की जांच जरुर करें।

यदि आपका नाम इस सूची में है और आपने अभी तक बैंक खाते में DBT चालू नहीं कराया है तो तुरंत आप बैंक जाइये और वहां से DBT इनेबल का एक आवेदन फॉर्म लेकर उसमें पूछी गई जरुरी जानकारी को भरकर आधार कार्ड के साथ बैंक में जमा कर देना है 24 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में DBT इनेबल हो जायगा। 

इसे भी पढ़ें –  इंदौर में हरित डेटा सेंटर: 2000+ नौकरियाँ

महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची कैसे देखें 

महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची जारी हो चुकी है और कुछ ही दिनों बाद योजना की पहली किश्त महिलाओं के खाते में जमा कर दी जायगी। यदि आप भी अपना नाम योजना के अंतिम क़िस्त में देखना चाहते हैं तो आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in  पर जाना होगा। 

इसके बाद मेन मेनू के विकल्प पर आपको “अंतिम सूची” के विकल्प पर क्लिक कर अपना जिला ग्राम पंचायत आदि का चुनाव कर अपने स्थान की सूची को आप देख सकते हैं। 

Leave a Comment