MP एग्जिट पोल: शिवराज खुश, कोई राजनीतिक टक्कर नहीं!

MP एग्जिट पोल: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुई वोटिंग का परिणाम 3 दिसंबर को आना है उससे पहले 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे देखकर शिवराज सिंह चौहान की खुशी का ठिकाना नहीं है। एग्जिट पोल के नतीजे देखकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा मुझे मालूम था कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बहुमातो से बनेगी और इसी वजह से मैं हमेशा आत्मविश्वास से भरा था। यह सिर्फ एग्जिट पोल के आंकड़े नहीं मध्य प्रदेश की जनता की भावनाएं हैं। 

कांटे की टक्कर के जो नारे लगाए जा रहे थे उन सभी कांटे को मेरी प्रदेश की लाडली बहनों ने निकल फेंका है। भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बना रही है। राज्य में बीजेपी की बंपर वापसी हो सकती है आपको बता दें कि 18 साल में बीजेपी की सरकार है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल के रुझानों प्रदेश की लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों ने इतिहास रच दिया है उन्हीं का प्रेम और आशीर्वाद है जो प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 

MP एग्जिट पोल: मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 165 सीटों पर बीजेपी के पक्ष में जाने का दावा शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता ने सोच समझकर बिल्कुल सही निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश की जनता नई विकास की ऊंचाइयों को छूना चाहती है जो की सिर्फ भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही संभव है। 

लाडली बहनों ने सारे कांटे निकल दिये 

एग्जिट पोल के नतीजे देखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा विधानसभा चुनाव के बाद से ही ज्यादा लोगों का मनाना था की कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बराबरी का है। “कांटे की टक्कर, कांटे की टक्कर” सुनते सुनते एक लंबा समय हो गया है पर मेरी लाडली बहनों ने इन सभी कांटों को निकल फेंका है अब मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। 

“भैया अपन जीत रहे हैं” 

भाजपा के रास्ते में आने वाले सभी कांटों को लाडली बहनों ने निकल फेंका है इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा मध्य प्रदेश के चुनाव में तो लाडली बहनों ने कमाल ही कर दिया क्योंकि बेहने भाजपा को अपनी सरकार मानती है, मैं इन दिनों जहां भी कहीं जा रहा हूं बहने कहती हैं “भैया अपन जीत रहे हैं” क्योंकि उनको संपूर्ण विश्वास है भाजपा ही राज्य में अपना परचम लहराएगी। 

इसे भी पढ़ें – कैबिनेट ने महिलाओं के लिए ड्रोन और गरीब कल्याण योजना की घोषणा की।

बीजेपी की योजनाएं और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई 

शिवराज सिंह चौहान ने इस सफलता के पीछे का श्रेय भाजपा द्वारा चलाई गई अनेकों योजनाओं और भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया है। भाजपा द्वारा चलाई गई योजनाओं ने प्रदेश के नागरिकों की जिंदगी बदल दी है। चुनाव के दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थ परिश्रम किये हैं जिनका फल उनको मिल कर रहेगा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनकर रहेगी।  

Leave a Comment