शिवराज ने कहा: लाड़ली बहनों का समर्थन, भाजपा सरकार के लिए पाँचवीं बार विजय

शिवराज ने कहा: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को हुए जिसका परिणाम 3 दिसंबर 2023 को आने वाला है। चुनावी फैसला होने से पहले ही काई प्रकार के अनुमान लगाए जा रहे हैं ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला टक्कर का है साथ ही कहा जा रहा है कि शिवराज और कमलनाथ के बीच इस बार “कांटे की टक्कर है”। 

शिवराज ने कहा: लेकिन इन सभी दावों से इनकार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के बाद पहली बार बुधनी में एक सभा में जनता को या विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार भी भारी बहुमतो से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और इस बात में किसी प्रकार का कोई सन्देह नहीं है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों की बात करते हुए बताया की मुझे मेरी लाडली बहनों पर पूर्ण विश्वास है उन्होंने सभी बाधाओं को हटाते हुए अपने भाई की जीत सुनिश्चित की है। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 नवंबर को हुए चुनाव के बाद पहली बार अपने गर्भ गृह बुधनी में एक सभा में शामिल होने पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पिछली चुनावी सभाओं की तरह ही लाडली बहना योजना के गुणगान किये, योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया है जिसकी तहत महिलाओं को ₹1000 महीने से आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी जो कि अब बढ़कर 1250 रुपए हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की कमर तोड़ मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने भी सभी सभाओं को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया है। 

सरकार बनने में नहीं है कोई संदेह 

शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपने गर्व गृह बुधनी पहुंचे वहां उन्होंने सभा को लाडली बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा की मुझे मेरी बहनों पर पूरा भरोसा है कि उन्होंने बीजेपी की विजय के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है जिससे अब चुनावी नतीजे में भाजपा की विजय होना पक्की है और इसमें कोई संदेह नहीं है। 

पाँचवीं बार बनेगी भाजपा की सरकार 

3 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित होने के खराब मध्य प्रदेश राज्य में पाँचवीं बार बीजेपी की सरकार बनने की पूरी संभावना है इसके साथ ही आपको बताते हैं कि इसके पहले राज्य में बीजेपी की सरकार कब-कब बनी थी। 

बीजेपी का शासन काल:- 

  • 2003 
  • 2008 
  • 2013 
  • 2020 

साल 2020 में कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही राज्य से गिर गई थी तब बिना किसी मार्गदर्शन के प्रदेश की कमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संभली थी। 

इसे भी पढ़ें –  कमलनाथ ने भाजपा को तमाचा मारा, विधायक खरीदने पर बड़ी बवाल

टीवी एक्टर को कांग्रेस ने उतारा मैदान में 

बुधनी जो कि शिवराज सिंह चौहान के गर्भ गृह है। बुधनी विधान सभा सीट से शिवराज सिंह चौहान लगातार जीत ते आए हैं इस बार कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ हनुमान की भूमिका निभाने वाले टीवी अभिनेता  विक्रम मस्तल को बुधनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में उतारा है। 

Leave a Comment