एमपी पटवारी भर्ती: प्रशिक्षण और सत्यापन की तारीखें

एमपी पटवारी भर्ती: – पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर जहां एक तरफ आंदोलन हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके पुराने रिजल्ट को ही मान्य करने के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया की ओर प्रदेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। सिलेक्टेड पटवारियों को 1 मार्च को सीएम डॉ मोहन यादव नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं। वहीं नियुक्ति पत्र के पहले इनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी इसी हफ्ते से शुरू हो रहा है।

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा और नियुक्ति प्रक्रिया

भू अभिलेख आयुक्त यानी सीएलआर ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है। इसमें इंदौर सहित सभी जिलों में 24 फरवरी को वेरिफिकेशन होगा। दरअसल कर्मचारी चयन मंडल ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसका रिजल्ट आप वेबसाइट mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इंदौर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम कलेक्टर कार्यालय में होगा। उसके बाद 1 मार्च को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

नियुक्ति पत्र और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सिलेक्टेड पटवारियों को 1 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, और उनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी इस हफ्ते से शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ट्रेनिंग की तारीख घोषित की गई है। मध्य प्रदेश में चयनित पटवारी के प्रशिक्षण की तारीख कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा समस्त कलेक्टर के नाम जारी पत्र में लिखा है।

पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित सभी उम्मीदवारों का दिनांक 24 फरवरी 2024 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। सभी पात्र अभ्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण दिनांक 7 मार्च 2024 से प्रारंभ होगा आयुक्त महोदय ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वह सभी अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण स्थल दिनांक एवं समय की लिखित जानकारी जिला उपस्थिति प्रमाण पत्र में अंकित करके प्रदान करें।

यह भी पढ़ें –  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जानिये क्यों हुई 9वीं किश्त में फेरबदल, 10 दिन पहले मिलेगी राशि

वेरिफिकेशन की तिथि

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 24 फरवरी को सभी जिलों में होगा। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के संबंध में प्रशिक्षण की तारीख घोषित की गई है। दिनांक 24 फरवरी 2024 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण का आयोजन 7 मार्च 2024 से होगा। अभ्यर्थियों को संशोधित परिवेशित कराने के निर्देश दिए गए हैं। और उन्हें प्रशिक्षण स्थान, दिनांक और समय के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

मान्यता प्राप्त दस्तावेज़

नियुक्ति पत्र के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आदि । बता दें कि अपर कलेक्टर रोशन राय ने बताया कि चयनित पटवारियों के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट यानी कि विकलांगता प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, सीपीसीटी एग्जाम पास सर्टिफिकेट, एज रिलैक्सेशन सर्टिफिकेट, बोनस प्राप्त हो तो उसका सर्टिफिकेट संविदा सर्टिफिकेट और भूतपूर्व सैनिक यानी कि फॉर्मर सर्विसमैन सर्टिफिकेट वह लाना अनिवार्य है।

Leave a Comment