लाड़ली बहनों के लिए नया अपडेट: धनतेरस पर बहनों के खाते में आएगा धन

लाड़ली बहनों के लिए नया अपडेट: लाड़ली बहना योजना की छठवीं किस्त को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक लाडली बहनों को दिवाली पर नहीं बल्कि धनतेरस पर ही लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों द्वारा मिली सूचना के मुताबिक यह कन्फर्म हो गया है कि लाडली बहना लाभार्थियों को छठवीं किस्त 1250 रुपये की उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। 

लाडली बहना योजना को लेकर पिछले कई दिनों से अनेक प्रकार की अफवाह उड़ रही थी की योजना की राशि आचार संहिता के चलते नहीं आएगी पर ऐसा नहीं है दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यह सूचना देते हुए बताया की उन्हें किसी के भी तरफ से ऐसा पत्र नहीं मिला है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग में लाडली बहना योजना संबंध पत्रचार किया है। लाडली बहना योजना पहले से संचालित योजना है इसलिए इसको आचार संहिता के कारण बंद करने जैसा कोई आदेश नहीं है। 

लाड़ली बहनों के लिए नया अपडेट: जानकारी के लिए बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कई चुनावी सभाओं में यह सुनिश्चित कर दिया है कि लाडली बहनों को योजना की 6वीं किस्त उपलब्ध कराई जाएगी सीएम शिवराज ने जनता को ये आश्वासन दिया कि उन्होंने आचार संहिता लगाने से पहले ही योजना की राशि का इंतजाम करके रख दिया गया था इसलिए बहनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है उनको निर्धारित तिथि पर ही 1250 रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

धनतेरस पर बहनों के खाते में आएगा धन 

जैसा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बहनों को दिवाली पर उपहार दिया जाएगा, तो आपको बता दें कि बहनों को उपहार स्वरूप लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त की राशि धनतेरस के दिन उपलब्ध कराई जाएगी। धनतेरस के दिन धन का आगमन होता है इसलिये धनतेरस के दिन यानी की निर्धारित तिथि 10 नवंबर को योजना की छठवीं किस्त की राशि महिलाओं के बैंक खाते में डाली जाएगी। 

1.32 करोड़ महिलाओं को मिला योजना का लाभ 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश की एक महत्वकांशी योजना है जिसको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की 1.32 करोड़ महिलाओं को हर महीने सहायता राशि प्रदान करी जाती है। आपको एक महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए बता दें कि लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त विधानसभा चुनाव से पहले की आखिरी किस्त होगी क्योंकि उसके बाद यदि प्रदेश में वर्तमान सरकार आती है तो ही इस योजना को जारी रखा जाएगा वरना नयी सरकार द्वारा इसका समापन कर दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम नहीं आया तो महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

Leave a Comment