महतारी वंदना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिला वोट बैंक को अपने पक्ष में करके जीत हासिल करने के बाद भाजपा एक बार फिर लोकसभा चुनाव में ट्रम्पकार्ड फेकने जा रही है। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना कितनी गेमचेंजर साबित हुई है तो हम सब जानते ही हैं, अब ठीक यही प्रक्रिया बीजेपी छत्तीसगढ़ राज्य में आरंभ करने वाली है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना को आरंभ करने की घोषणा की थी जिसको आरंभ करने की तैयारी सरकार कर चुकी है।
- महतारी वंदना: महतारी वंदन योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी ताकि महिलाएं अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सके और सशक्त बने। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को विधिवत तौर पर आवेदन फॉर्म भरना होगा। महतारी वंदन योजना के लाभ उसकी पात्रता सहित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
महतारी वंदन योजना आवेदन प्रक्रिया
- महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक सहायता योजना है जिसका लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य की विवाहित महिलाओं को ही उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य से हैं और महतारी वंदन योजना में आवेदन करने में इच्छुक है तो आपको बता दें कि अभी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस योजना की आवेदन प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है, संभव है कि इसकी शुरुआत अगले महीने की जाए। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया से संबंधित कोई सूचना हमें मिलती है हम सबसे पहले आप तक पहुंच जाएंगे।
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना ₹12000 की सहायता राशि मिलेगी।
- महतारी वंदन योजना के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 1200 करोड रुपए का बजट तैयार किया है।
- इस योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी।
- इस योजना के तहत राज्य के सभी विवाहित महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा।
- महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को सीधे उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो।
इसे भी पढ़ें – कर्मचारियों की मांग: सीएम यादव से 4% डीए वृद्धि
महतारी वंदन योजना की पात्रता
- आवेदक महिला का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- सिर्फ विवाहित महिला ही योजना की पात्र है।
- आवेदन करने के लिए महिला की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अविवाहित और तलाकशुदा महिलाएं योजना की पात्र नहीं है।
- आवेदक महिला का बैंक अकाउंट उसके आधार और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।