लाडली बहन योजना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी और उसके बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने नारी सम्मान योजना का ऐलान किया था। लाडली बहना योजना की अब तक 6 किस्तें सभी महिलाओं के खाते में सफलतापूर्वक ट्रांसफर की जा चुके हैं और अब लाडली बहना योजना की सातवीं किस्त का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है।
लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 5 वर्षों तक मिलेगा का निरंतर लाभ
- लाडली बहन योजना: मध्य प्रदेश के सीएम ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं से वादा किया था कि यदि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार आएगी तो महिलाओं को लाडली बहना आवास योजना के अलावा घरेलू गैस फ्री कनेक्शन के तहत 450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। और भविष्य में चलकर लाडली बहनों को दी जाने वाले किस्त में भी बढ़ोतरी की जाएगी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे, और 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित हुआ। इस प्रकार सीएम ने कहा है कि लगातार 5 वर्षों तक महिलाओं को लाभ मिलता रहेगा।
नारी सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा
नारी सम्मान योजना का ऐलान करने के बाद नारी सम्मान योजना की एक भी किस्त महिलाओं को नहीं मिली है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने नारी सम्मान योजना की शुरुआत की थी। उन्होंने जनसभा में संबोधित करते हुए कहा था कि अब सभी मध्य प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने और 500 रुपए घरेलू सिलेंडर के लिए प्रदान किए जाएंगे। परंतु विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार जीत चुकी है और इसके बाद अब महिलाओं को नारी सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
लाडली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपए के साथ 450 रुपए में गैस सिलेंडर
शिवराज सिंह चौहान ने शुरुआत में लाडली बहनों को 1000 रुपए दिए थे और अब महिलाओं को 1250 रुपए की किस्त ट्रांसफर की गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपनी लाडली बहनों से वादा किया था कि यदि लाडली बहना योजना निरंतर चलती रही तो भविष्य में योजना के द्वारा महिलाओं को 3000 रुपए की धनराशि हर महीने दी जाएगी। इस प्रकार अनुमानित तौर पर कह सकते हैं कि अब महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 3000 रुपए तक मिल सकती है। यह योजना लगातार 5 वर्षों तक चलेगी।
इसे भी पढ़ें – सरकार बनने के बाद , BJP नेता कहें: सरकारी नौकरी की तुरंत उम्मीद न करें
लाडली बहना योजना की सातवीं किस्त
लाडली बहना योजना से जुड़ी सभी महिलाओं को सातवीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। जैसा कि सभी को पता है कि मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। तो ऐसे में बताई जा रहा है की लाडली बहना के तहत निरंतर महिलाओं को लाभ मिलता रहेगा। अनुमानित तौर पर कह सकते हैं की लाडली बहना योजना की सातवीं किस्त की धनराशि 10 दिसंबर को सभी महिलाओं के खातों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर की जाएगी। बताया जा रहा है कि सातवीं कि राशि में बढ़ोतरी हो सकती है और महिलाओं को 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए दिए जा सकते हैं।