यूपी: लाड़ली बहना योजना लॉन्च

यूपी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को हासिल हुई प्रचंड विजय के पीछे लाडली बहना योजना अहम भूमिका रही। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की काया पलट कर दी। मध्य प्रदेश में लाडली बहना लाभार्थियों का एक बड़ा समूह है जिनके वोटों का पिटारा भाजपा की झोली में गया और यह एक बड़ा कारण था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बानी। 

यूपी: भाजपा द्वारा चलित लाडली बहना योजना की लोकप्रियता सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कई सभाओं और रैलियों में लाडली बहना योजना का जिक्र बढ़ कर किया है जिसका नतीजा बीजेपी की झोली में लाडली बहनों द्वारा डाले गए बंपर वोट हम सबके सामने हैं। 

विधानसभा चुनाव में रामबान साबित हुई लाडली बहना योजना का तीर अब उत्तर प्रदेश में भी चलने वाला है दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाडली बहना योजना के तर्ज पर कोई योजना लॉन्च करके आने वाले लोकसभा चुनाव में दांव खेलने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ भी एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह ही महिला वोट बैंक को साधने के लिए योजना की एक पहल करेंगे। 

यूपी में लाडली बहना योजना 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से हासिल हुई जीत का श्रेय खुद सीएम शिवराज सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने लाडली बहना योजना को दिया जो चुनाव में एक गेम चेंजर साबित हुई ठीक ऐसा ही एक प्रयोग अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्य में करने वाले हैं। मीडिया द्वारा मिली सूचना के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि योगी सरकार भी राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना जैसी ही किसी योजना का शुभारंभ करने वाली है।  

यूपी की महिलाओं को मिलेगा बड़ा लाभ 

वर्तमान में मध्य प्रदेश की 1.32 करोड़ महिलाये लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा रही है लेकिन अब यह लाभ उत्तर प्रदेश की महिलाओं तक भी पहुंच जाएगा। दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में राज्य की महिला वोट को साधने के लिए योगी आदित्यनाथ लाडली बहना योजना के जैसी ही किसी योजना को आरंभ करने की घोषणा कर सकते हैं। 

लाडली बहना योजना ने दिलाया बीजेपी को एक तरफा मतदान 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना का शुभारंभ 15 मार्च 2023 को प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 1250 रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के लिए बनाया गया है जिसके अंतर्गत प्रदेश 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाता है। यही कारण है कि प्रदेश की करोड़ो महिला पूर्ण रूप से भाजपा के पक्ष में है और भाजपा को विधान सभा चुनाव में महिलाओं ने एक तरफा मतदान किया। 

इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहनों के लिए 5 साल तक योजना लाभ! आवेदन करें।

क्या लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगी महिलाएं 

मध्य प्रदेश चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को अब लोकसभा चुनाव में बड़ा हथियार बनाकर भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में रामबान की तरह चलाने वाली है जिस तरह मध्य प्रदेश की महिलाओं के मध्य से विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजय हासिल हुई ठीक उसी तरह एक प्रयोग यूपी सरकार भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए करने वाली है। 

Leave a Comment