लाड़ली बहना योजना 6वीं किश्त: बैंक DBT खाते में जांचें

लाड़ली बहना योजना 6वीं किश्त: खशखबरी खुशखबरी लाड़ली बहना योजना की छटवीं किश्त यानि 7 नवम्बर के दिन करोड़ों महिलाओं के बैंक DBT खाते में एक साथ 1250 रुपये की राशि जमा कर दी गई है। 

लाड़ली बहना योजना की छटवीं किश्त जमा करते समय हर बार की तरह राज्य स्तरीय कार्यक्रम नहीं किया गया परन्तु इतने इस बार भी सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी महिलाओं को छटवीं किश्त जमा कर दिया गया है इस के बावजूद बहुत से महिलाओं के खाते में छटवीं किश्त की राशि जमा नहीं हुई है ऐसे में ये महिलाएं काफी ज्यादा चिंतित हैं कि इस स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि छटवीं  किश्त का पैसा न आने पर आपको क्या करना है। 

जानिये क्यों नहीं आई बैंक खाते में छटवीं किश्त की राशि 

लाड़ली बहना योजना के तहत हमें यह खबर लगातार सुनने मिल रहा है कि सरकार द्वारा खाते में पैसा जमा कर देने के बाद भी महिलाओं के बैंक खाते में राशि जमा नहीं हुई। ऐसे में इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि आपके बैंक खाते में DBT का इनेबल न होना या फिर आपके बैंक खाता का मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करना ये दोनों ही मुख्य कारण हैं जिसकी वजह से खाते में छटवीं किश्त की राशि आपको नहीं मिल पायी है। 

जिन महिलाओं के खाते में DBT इनेबल नहीं था या खाते में कोई समस्या हुई तो उन्हें छटवीं किश्त की राशि मिली ही नहीं क्योंकि जिन महिलाओं के खाते में DBT इनेबल है उन्हें छटवीं किश्त 1250 रुपये की राशि आ गयी है और यदि किसी महिला ने मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं किया है तो उसके खाते में राशि तो आयी होगी परन्तु आते ही बैंक द्वारा काट लिया गया होगा।

इसे भी पढ़ें –  लाड़ली बहना योजना: 7 नवंबर को 6वीं किश्त जारी

छटवीं किश्त न आने पर यह करें काम 

हमने आपको यह बताया कि आपको छटवीं किश्त क्यों नहीं मिल पायी अब आपको बता रहे हैं ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है। तो सबसे पहले जिन महिलाओं के खाते में राशि नहीं आई वह एक दिन का और इंतजार करें क्योंकि कई बार बैंक सर्वर की वजह से टेक्निकल समस्या की वजह से थोड़ा देरी हो जाता है इसलिए आप कम से कम दो दिनों का इंतजार करें फिर भी आपके खाते में राशि नहीं आये तो वह तुरंत एक बार अपने बैंक में जाये तो अधिकारी से अपने खाते में DBT की स्थिति को चेक करवाएं उसके बाद आप अपना बैंक का स्टेटमेंट देखें जहाँ आपके खाते में आने वाली राशि पूरा हिसाब दिख जायगा। 

Leave a Comment