शिवराज सिंह चौहान: चौक बाजार में लाडली बहनों के साथ शॉपिंग

धनतेरस के दिन खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है धनतेरस के अवसर पर बाजरों को बहुत अच्छे से सजाया जाता है लाखों लोग इस दिन सामान की खरीददारी करते हैं। शुक्रवार 10 नवंबर के दिन धनतेरस का त्यौहार था ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी संग भोपाल के चौक बाजार पहुंचे वहां उन्होंने लाडली बहनों के संग भी खरीददारी की। 

धनतेरस के दिन चौक बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी चौक बाजार उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्तिथ राजधानी का एक बड़ा बाजार है वहां शुक्रवार धनतेरस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ धनतेरस की खरीददारी करें, इस मौके पर उन्होंने चौक बाजार के दुकानदारों और व्यापारियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी और बहनों के साथ भी सीएम शिवराज ने धनतेरस के दिन खरीदारी की। 

सीएम शिवराज धनतेरस के दिन पत्नी साधना के साथ टेंशन से बिल्कुल दूर होकर एकदम रिलैक्स मूड में खरीदारी करते दिखें। वे आम जनता की तरह ही चौक बाजार में जाकर खरीदारी कर रहे थे शॉपिंग के साथ-साथ उन्होंने बाजार में कुछ खाने पीने के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया इस मौके पर उनके साथ बीजेपी नेता आलोक शर्मा भी मौजूद थे। 

जनसभा को किया सम्बोधित 

धनतेरस के अवसर पर सीएम शिवराज की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि “दिल में तकलीफ होती थी छोटे-छोटे त्योहार मनाना है, उत्सव मनाना है। बच्चों को उपहार देना है।  जरूरत की कोई चीज खरीदनी है. मेरी कई गरीब बहनें तरस जाती थीं। उनके दिल में तकलीफ भी होती होगी कि काश मेरे पास पैसा होता तो धनतेरस पर मैं भी खरीदी करती।

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी लाडली बहनों ये दर्द मैं समझ रहा था इसलिए, पहले कई योजना बनी, लेकिन मेरे दिलों दिमाग में एक बात लगातार खटक रही कि एक ऐसी योजना होनी चाहिए कि मेरी गरीब लाडली बहना भी खरीदी कर सके. उसका अपना अकाउंट भी हो और उसमें पैसा भी हो”। 

“मेरे गले से लिपट गई एक बहना” 

जनसभा में सीएम शिवराज ने अपनी पिछली चुनावी सभा झाबुआ का जिक्र करते हुए बताया कि “झाबुआ दोरे पर मेरी गाड़ी रोड से गुजर रही थी तभी एक बहना जोर से चिल्लाई तो मैंने गाड़ी रुकवाई इसके बाद मैं गाड़ी से उतरा तो वो मेरे गले से लिपट गई और बोली भैया जो तुमने पैसे दिए थे, उससे मैंने सब्जी का ठेला लगा लिया है इससे अब मैं रोज पैसा कमाकर आजीविका चला रही हूं”, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसी कई बेहने हैं जो आत्म निर्भर होकर अपनी कमाई का साधन बना रही हैं।

इसे भी पढ़ें –  शिवराज की घोषणा: 5 साल तक महिलाओं को मुफ्त राशन और पक्का मकान

लाड़ली बहनों संग खरीदारी की 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ धनतेरस के दिन 9:00 बजे के आस-पास भोपाल के सबसे पुराने सराफा बाजार पहुन्चे। इस अवसार पर काई लाडली बहन ने भी उनके साथ थी। सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों के साथ खरीदारी करते हुए चांदी का सिक्का खरीदा जिसके दोनों तरफ गणेश जी और लक्ष्मी की तस्वीर थी। 

Leave a Comment