सीएम मोहन यादव: लाडली बहना योजना जारी

सीएम मोहन यादव: लाडली बहना योजना पर नए सीएम मोहन यादव के पद संभालने के बाद से कई अटकलें लग रही थी काफी लोगों का यह कहना था कि लाडली बहना योजना को अब बंद कर दिया जाएगा क्योंकि लोगों का मानना था कि लाडली बहना योजना को पूर्व सीएम शिवराज ने एक ट्रंप कार्ड की तरह इस्तेमाल किया था होने वाले विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए, इसलिए जैसा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विजय हुई तो शायद लाडली बहना योजना को बंद कर दिया जाएगा। 

सीएम मोहन यादव: लाडली बहना योजना को बंद करने जैसे कई सवाल मध्य प्रदेश की जनता के बीच उठ रहे थे और इस प्रकार के सवालों को हवा देने का काम विपक्ष सरकार यानी कांग्रेस कर रही है। लेकिन कांग्रेस के भड़काओ इरादों को एक बार फिर धाराशाही करते हुए सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहना ने योजना को बंद करने के सवाल पर फुल स्टॉप लगा दिया है और घोषणा की है कि योजना को बंद नहीं किया जाएगा। 

लाडली बहना योजना नहीं होगी बंद 

लाडली बहना योजना पर विधानसभा चुनाव के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि लाडली बहना योजना को जिसने विधानसभा चुनाव में एक अहम भूमिका निभाई, उसको बंद कर दिया जाएगा। इस प्रकार के सवालों को खत्म करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने साफ कर दिया कि लाडली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा। 

दरअसल सीएम डॉ. मोहन यादव हाल ही में छिंदवाड़ा दौरे पर गए थे जहां पर उन्होंने अयोजित जनसभा में ये साफ कर दिया कि प्रदेश सरकार की चलाई गई किसी भी योजना को बंद नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा “हमारे पास लाडली बहना सहित अन्य सभी योजनाओं को निरंतर चलाने का बजट है”।  

कांग्रेस के इरादे किये धाराशाही 

विधानसभा चुनाव के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस्तिफा देने के बाद से ही चर्चित लाडली बहना योजना पर कई अटकाने लगाई जा रही थी। योजना को बंद करने के विषय में कांग्रेस सरकार ने भी सीएम डॉ. मोहन यादव से सवाल पूछा था। विपक्ष के पूछे गए सवालों पर हमेशा के लिए पूर्ण विराम लगाते हुए सीएम मोहन यादव ने यह जवाब दिया की लाडली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा और लाडली बहना योजना के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा चली गई किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा इन सभी योजनाओं को चलाने के लिए हमारे पास पैसा है। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश: 3 महीने से आशा कार्यकर्ताओं का वेतन नहीं

जनता से बताया अपना भाई बहन का नाता 

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा दौरे पर आयोजित एक जनसभा में हिस्सा लिया, जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा “प्रदेश की जनता से मेरा भाई बहन का नाता है मैं यहां आता जाता रहूंगा आप लोगों की समस्याओं को साक्षातकार सुनने और उनका बेहतर समाधान निकालने के लिए”। इसके साथ ही उन्होंने कहा जिले कि समस्याओं का समाधान निकालना और उसको विकास के रास्ते पर ले जाना राज्य सरकार का दायित्व है। 

Leave a Comment