आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर लाभ और पात्रता की जाँच करें

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक कई तरह के लाभकारी योजनाएं और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं इन योजनाओं पर काफी पैसा भी खर्च किया जाता है ताकि हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंच सके इनमें पेंशन, बीमा, राशन, आवास और स्वास्थ्य योजनाएं शामिल हैं। ऐसे ही एक योजना है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना।

इस योजना से मौजूदा समय में काफी लोग जुड़े हुए हैं इसलिए अगर आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

जाने योजना और लाभ के बारे में

  • दरअसल इस आयुष्मान योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं इसके बाद कार्ड धारक सूची पत्र अस्पतालों में अपना फुफ्त में ₹500000 तक का इलाज करवा सकते हैं।
  • अगर आप भी इस आयुष्मान योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पात्रता चेक करनी होगी।
  • ऐसे में आपको पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको “Am I Eligible” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर भरकर और इस पर एक ओटीपी को दर्ज करें।
  • फिर पहले विकल्प में अपना राज्य चुने और दूसरे में राशन कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज कर सर्च करें।
  • ऐसा करते ही आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन का तरीक

  • आपको आवेदन के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना पड़ता है।
  • यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलकर आपका आवेदन कर दिया जाता है।

कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड

  • पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र ले जाए)|
  • कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्र UTI -ITSL केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
  • चिन्हित ग्राम रोजगार सहायक वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
  • योजना से संबंध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से निःशुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
  • भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और निःशुल्क उपचार का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – खाते में 6 हजार रुपये: किसानों को दिवाली बोनस

आयुष्मान योजना के हितग्राही परिवार की पात्रता क्या है

  • सामाजिक आर्थिक एवं जाति का जनगणना वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार।
  • संबल योजना में शामिल परिवार।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर सुधारक परिवार।
  • चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट – http://beneficiary.nha.gov.in

इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के कर्मचारियों को चिन्हित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।

Leave a Comment