बहनों के लिए 5 योजनाएं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर से उज्जैन शहर से कर दी है। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव जी लाडली बहनों को पांच बड़ी योजनाओं का लाभ देने वाले हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी गांव-गांव जाकर जनता को जागरुक कर रहे हैं।
लाडली बहनों को मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में
बहनों के लिए 5 योजनाएं: लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जिन महिलाओं के पास प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का कनेक्शन है उन महिलाओं को और बहना योजना के तहत शामिल महिलाओं को भी गैस सिलेंडर 450 रुपए में ही दिया जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कदम उठाया था। लेकिन अब मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव जी इस योजना का कार्य भार संभाल रहे हैं।
महिलाओं को लाड़ली बहना आवास योजना का मिलेगा लाभ
जिन महिलाओं ने लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन किए हैं उन सभी महिलाओं को बता दें कि अब लाड़ली बहना आवास योजना की नई सूची जारी की गई है। जिन महिलाओं का नाम इस सूची में होगा कहने का मतलब जितने भी महिलाएं लाड़ली बहना आवास योजना के लिए पात्र साबित होगी। उन सभी महिलाओं को लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ जल्द ही मिलेगा।
इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने घोषणा कर दी है कि नए साल के शुभ अवसर पर लाडली बहनों को लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत जिन महिलाओं के पास रहने के लिए घर नहीं है या जिनके पास कच्चे घर हैं। उन महिलाओं को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बीपीएल परिवारों की बेटियों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
मध्य प्रदेश में जो लाडली बहनें बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती हैं या जिन लाडली बहनों के पास बीपीएल कार्ड हैं। अब ऐसी लाडली बहनों की बेटियों की शिक्षा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फ्री में दी जाएगी। बता दें कि इन बेटियों की शिक्षा KG से लेकर PG तक मुफ्त होने वाली है।
यह भी पढ़ें – 2024 चुनाव: 29 सीटों पर BJP की जीत की रणनीति
लाड़ली लक्ष्मी योजना का मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से लाड़ली बहना योजना का लाभ निरंतर महिलाओं को दिया जा रहा है। ठीक उसी प्रकार से अब लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाडली लक्ष्मियों को 21 वर्ष तक 2 लाख आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।
लखपति बहन योजना के द्वारा महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा
मध्य प्रदेश में 15 लाख महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह महिलाएं स्वय-सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं होंगी। इन महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उनको लखपति बनाया जाएगा। महिलाओं को विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण देकर पैसा भी दिया जाएगा। जिससे लाडली बहनों की आय में वृद्धि होगी।
मध्यप्रदेश में के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी राज्य में चल रही सभी योजनाओं को निरंतर जारी रखेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले की गई घोषणा भी पूरी करेंगे। आपकी क्या राय है इन सभी योजनाओं के बारे में हमें कॉमेंट करके जरुर बताएं। साथ ही इस तरह की खबरों के लिए अपना कल के साथ जुड़े रहें।