शिवराज भैया का विदाई: CM Ladli Bahna Yojana: शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहनों का आज अंतिम दिन, नए साल से होगा सीएम मोहन यादव का कार्यकाल
- शिवराज भैया का विदाई; मध्य प्रदेश में महिलाओं को आगे बढ़ाने सशक्त और आत्मनिर्भर के लिए, साथ ही आर्थिक स्थिति से कमजोर महिलाओं को सहायता देने के उद्देश्य से लाडली बहनों के भैया जो कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे, उन्होंने लाडली बहना योजना की शुरुआत की और शिवराज सिंह चौहान जी अब राज्य के मुख्यमंत्री पद पर नहीं है उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और उनके द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना का आज अंतिम दिन है। इसके बाद इस योजना का कार्य भार नए मुख्यमंत्री जी संभालेंगे।
शिवराज सिंह चौहान जी ने किया लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना की शुरूआत
मध्य प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए शिवराज सिंह चौहान जी ने महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की थी। जिसमें से लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना बहु चर्चित योजना है और एक सफल योजना मानी जाती हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का यही भी कहना है की शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा शुरू की गई ये दो योजनाएं, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को टक्कर देती है। और उनसे कहीं ज्यादा सफल हैं।
अब शिवराज सिंह चौहान नहीं संभालने लाडली बहना योजना को
लाडली बहना योजना की शुरुआत तो शिवराज सिंह चौहान जी ने ही की थी लेकिन अब इसका कार्यभार शिवराज सिंह जी नहीं संभालेंगे। शिवराज सिंह चौहान जी ने बहनों को लाडली बहना योजना की शुरुआत करके दी और साथ ही 7 किस्तों की राशि बहनों के डीबीटी खाते में ट्रांसफर भी की। इस बीच उन्होंने बहनों को राखी का शगुन और कई तरह के उपहार भी दिए।
शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहनों को आवास योजना का लाभ और गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में भी दिया। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि उनकी जगह केंद्रीय नेत्र ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी। लेकिन शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने कार्यकाल में लाडली बहना योजना, आवास योजना और जिन बहनों के पास पक्के मकान नहीं है उन्हें पक्के मकान के साथ जमीन भी उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़ें – जल जीवन मिशन भर्ती: आवेदन करें!
शिवराज सिंह चौहान के बाद नए सीएम मोहन यादव करेंगे नेतृत्व
शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहन योजना की शुरुआत की और अब इसका नेतृत्व मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव आठवीं किस्त की राशि 10 जनवरी 2024 को एक करोड़ 32 लाख बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे और आगामी सभी किस्तों को बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही लाडली बहना योजना का जो तीसरा चरण है वह भी मोहन यादव ही शुरू करेंगे।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को राज्य की बहने बहुत पसंद करती हैं क्योंकि उन्होंने राज्य की महिलाओं और बहनों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू की थी। और उन्होंने यह भी कहा था कि वह बहनों को प्रतिमाह ₹3000 लाडली बहना योजना की तहत देंगे। इसके साथ ही तीसरा चरण शुरू करने का भी उन्होंने वादा किया था। लेकिन अब तक नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ना ही तीसरे चरण की शुरुआत हुई और ना ही लाडली बहना योजना से संबंधित किसी तरह की अपडेट दी गई है।