फेसबुक और इंस्टाग्राम: दुनिया भर के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिआ प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम आज अचानक बंद हो गया है सबसे बड़ी बात यह है कि यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इनका सर्वर डाउन हो गया है। बता दें कि यह सोशल मीडिआ 8:52 मिनट पर अचानक बंद हो गया था। बताया जा रहा है कि साइबर अटैक हुआ है या फिर बड़ी तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है।
इसी बीच इस सोशल मीडिया को उपयोग करने वाले यूजर्स कि उनके अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं जबकि कई यूजर्स ने एरर मेसेज दिखने की बात कही है। कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ आईफोन यूजर्स को यह समस्या नहीं आ रही है। यह समस्या कब तक ठीक होगा इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।
यूजर जा रहे हैं एक्स की तरफ
फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने से यूजर्स लगातार एक्स पर मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।बता दें कि एक्स पर एक तरफ जहां लोग फेसबुक इस्तेमाल को लेकर शिकायत कर रहे हैं तो दूसरी ओर लोग जबरदस्त भी मीम्स शेयर कर रहे है।
इसे भी पढ़ें – सरकार ने बढ़ाई गेहूं, सरसों, चने की MSP!
व्हाट्सएप पर कोई असर नहीं
मेटा से ही व्हाट्सएप भी चलता है परन्तु व्हाट्सएप पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। यूजर का कहना है कि जब वो लॉगिन करने का प्रयास कर रहे हैं तो मेल पर ओटीपी जा रहा है, साथ ही इंस्टा और फेसबुक पर व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है हालांकि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।