प्रदेश का विशेष दिन: आने वाली 10 तारीख देश और प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बने प्रदेश के सबसे बड़े एयर टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात देने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें CM डॉ मोहन यादव प्रदेश के 30 हज़ार 591 श्रमिक परिवारों को लाभ पहुंचाने वाले हैं।
10 मार्च को एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली ग्वालियर के एयर टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत अनुग्रह सहायता योजना की राशि 678 करोड रुपए का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे। बता दें CM डॉ मोहन यादव द्वारा जारी की गई इस सहायता राशि का लाभ प्रदेश के 30 हज़ार 591 श्रमिक परिवारों को मिलेगा।
प्रदेश के 30,591 श्रमिक परिवार होंगे लाभान्वित
प्रदेश का विशेष दिन: मध्य प्रदेश के हजारों श्रमिकों को लाभ पहुंचाने की तैयारी मध्य प्रदेश सरकार ने कर ली है। दरअसल मुख्यमंत्री जनकल्याण (संभल 2.0) योजना के तहत राज्य सरकार ने अनुग्रह सहायता योजना के 30,591 श्रमिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने की तैयारी कर ली है। वही कल 10 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ग्वालियर जिले में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश भवन सनिर्माण कर्मकार मंडल, संबल योजना और मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल की अन्य योजनाओं के लिए 678 करोड रुपए का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा।
समय योजना में हुए अब तक ₹4900 करोड़ से अधिक हित लाभ वितरित
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 से संचालित संबल योजना के तहत प्रदेश के श्रमिकों को लाभ पहुँचाया जाता है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश के 4 लाख 25 हज़ार से अधिक प्रकरणों के लिए राज्य सरकार की तरफ से 4 हज़ार 900 करोड रुपए से अधिक के हितलाभ प्रदेश के श्रमिकों को वितरित किए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें – महतारी वंदन योजना: बैंक में 1 हज़ार रुपए आये
वहीं मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत श्रमिक महिलाओं को प्रसूति के दौरान ₹16000 की सहायता राशि दी जाती है साथ ही उनके बच्चों को योजना के अंतर्गत मुफ्त शिक्षा का लाभ भी उपलब्ध कराया जाता है।
PM मोदी करेंगे एयर टर्मिनल का उद्घाटन
10 मार्च को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में प्रदेश की सबसे बड़ी एयर टर्मिनल राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल के उद्घाटन का भव्य समारोह आयोजित किया गया है जिसको देखने के लिए तकरीबन 25000 से अधिक की लोगों की भीड़ उमड़ेगी। वहीं इस उद्घाटन समारोह में CM डॉ मोहन यादव सहित केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद होंगे। प्रदेश की इस सबसे बड़ी एयर टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाएगा।