पीएम किसान योजना: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब यह इंतजार खत्म हुआ सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। किसानों के अकाउंट में इस दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि आएगी पुरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना में किसानों को सालाना ₹6000 की राशि दी जाती है यह राशि किसानों को किस्तों के तौर पर दी जाती है इस योजना की खासियत यह है कि इसका लाभ देश के सभी वर्ग के किसानों को मिलता है।
27 अगस्त को जारी हुई थी 14वीं किस्त
पीएम किसान योजना: 27 जुलाई 2023 को किसानों के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त आई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दी गई राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आती है। और अब सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है।
इस दिन किसानों के अकाउंट में आएगी15 वी किस्त-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त नवंबर के अंतिम सप्ताह को जारी की जाएगी। सरकार ने किसानों को दिवाली का गिफ्ट दिया है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ एक संवाद में बताया था कि नवंबर के अंतिम सप्ताह को किसानों के अकाउंट में किस्तों को ट्रांसफर किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है तथा जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन नहीं किया है उन किसानो का किस्त का पैसा अटक सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसी भी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 18115526 है इसके अलावा 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं वही ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अब अगली किस्त के जारी होने से पहले प्रधानमंत्री किसान ई -केवाईसी या करेक्शन आदि जरूर करवा लें ताकि वह इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त लेने से वंचित ना हो जाए।
आपको बता दें कि कई सारे लोग इस योजना का लाभ गलत तरीके से उठा रहे हैं ऐसे में सरकार ने अब भूलेखों का सत्यापन करने का फैसला किया है और इसके बाद उन लोगों को सूची से बाहर किया जा रहा है जो की अपात्र है। इसके अलावा किसान भाई प्रधानमंत्री किसान बेनिफिशियरी स्टेटस जरूर चेक कर ले इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनका नाम प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी सूची में है या नहीं।
यह भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह: ‘लाड़ली बहना योजना’ तीसरे चरण का शुभारंभ
प्रधानमंत्री किसान स्टेटस कैसे चेक करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान के आधिकारिक पोर्टल पर विजित करना होगा। वहां आप बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल ओटीपी की मदद से अपने पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
किसान प्रधानमंत्री किसान में अपने लाभार्थी का स्टेटस कैसे चेक करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजित करना होगा।
इसके बाद कॉमर्स कॉर्नर में मौजूद विकल्प know yours स्टेटस के ऊपर क्लिक कर दें इसके बाद आपको https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx नेक्स्ट पेज पर भेज दिया जाएगा
यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके गेट डाटा की विकल्प पर क्लिक कर दें ऐसा करने के बाद आपके सामने स्टेटस पेज खुल जाएगा।