मध्यप्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना पर खतरे की घंटी बजती दिखाईं दे रही है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और अगर कांग्रेस सत्ता में आती है राज्य की महिलाओं को नारी सम्मान योजना का लाभ देगी। जिसमें प्रतिमाह 1500 रूपये और 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपल्ब्ध कराया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह ने किया बहनों से अपील
विधानसभा चुनाव होने के बाद अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो लाडली बहना योजना को बंद किया जा सकता है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो वह लाडली बहना योजना को बंद कर देगी, इसलिए लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बीजेपी पार्टी का सपोर्ट करना होगा और लाडली बहना योजना को जारी रखना होगा।
7 नवंबर को लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए ट्रांसफर
मध्य प्रदेश सरकार ने 7 नवंबर को लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है, और उन्हें दिवाली पर 450 रुपए में सिलेंडर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश की ऐसी महिलाएं जिनके पास अभी पीएम उज्जवला योजना सिलेंडर नहीं है, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
कमलनाथ की घोषणा – नारी सम्मान योजना
कमलनाथ जी ने घोषणा की है कि वे नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। जिसमें राज्य की महिलाओं को बिना किसी शर्त लाभ दिया जाएगा और 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह और बढ़ती महंगाई में घरेलु गैस सिलेंडर को मात्र 500 रूपये में देने का वादा कमलनाथ जी ने राज्य की बहनों से किया।
सीएम शिवराज सिंह शुरु करेगें लाड़ली बहना का तीसरा चरण
मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के अंतर्गत, महिलाओं के खाते में 7 नवंबर को 1250 रुपए की छठवीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। जिन महिलाओं ने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, उनके लिए भी शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है।
लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा, जिसमें जो महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं, उन्हें तीसरे चरण में आवेदन करने के बाद लाभ उठाने का मौका मिलेगा। अविवाहित एवं 21 से 60 वर्ष की महिलाएं लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें – OSSC Junior Stenographer recruitment 2023 Apply Now
दीपावली पर 450 रुपए में मिल रहा है गैस सिलेंडर
इस दीपावली के मौके पर शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहनाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह उन महिलाओं के लिए है जो गरीबी और आर्थिक समस्याओं के चलते चूल्हे पर खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर की आवश्यकता है। इस योजना के तहत गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यदि आपके पास अभी तक गैस सिलेंडर नहीं है, तो आप पीएम उज्जवला योजना के तहत नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं के खाते में आएगी 25,000 रुपए की किस्त
आपने लाडली बहना आवास योजना में आवेदन किया है तो सभी महिलाओं के खाते में आवास योजना की पहली किस्त विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना में आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से ब्लॉक या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर कर सकते हैं।