नारी सम्मान योजना: मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा करोड़ों महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। लाडली बहना योजना एक सफल योजना के तौर पर पूरे मध्य प्रदेश में चल रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार आने पर कमलनाथ ने बताया है कि वे लाडली बहना योजना की तर्ज पर ही नारी सम्मान योजना की शुरूआत की जायगी। जिसमें बिना किसी शर्त राज्य की महिलाओं को 1500 रूपये हर महीने दिए जाएंगे।
क्या लाडली बहना योजना बंद हो रही है?
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूचना देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार आते ही नारी सम्मान योजना को शुरू किया जाएगा। इस योजना में सभी महिलाएं आवेदन करके 1500 रुपए का लाभ उठा सकेंगी। अगर कांग्रेस सरकार आती है तो लाडली बहना योजना बंद कर दी जाएगी, और नारी सम्मान योजना को शुरू किया जाएगा। जबकि अगर भाजपा सरकार बनती है तो लाडली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
योजना का लाभ किसे मिलेगा
योजना का लाभ मध्यप्रदेश की महिलाओं को दिया जाएगा और उसमें कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। योजना का लाभ 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को दिया जाएगा, गरीब परिवार की महिलाओं को भी इस योजना से लाभ मिलेगा। हालाकी इस योजना को 9 मई से शुरू किया गया है और छिंदवाड़ा जिले में इसके फॉर्म भी भरे गए है।
कब भरे जाएंगे योजना के लिए फॉर्म
मध्यप्रदेश में योजना कब शुरू होगी अभी इसके लिए कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं की गई है। बता दे की विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है ओर विधानसभा चुनाव में कमलनाथ जी की जीत होती है तो निश्चित है कि नारी सम्मान योजना शुरू होगी और नारी सम्मान योजना के द्वारा पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की धनराशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें – RBI: एक से ज्यादा अकाउंट रखने वालों के लिए आज करें यह काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मई में छिंदवाड़ा जिले से नारी सम्मान योजना की शुरुआत की गई थी और इस योजना के तहत फॉर्म भी भरे गए थे लेकिन फिलहाल में इसके फॉर्म भरना जारी नहीं है लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद फिर से इसके फॉर्म भरे जाएंगे और इसकी जानकारी हम आपको अपना कल वेबसाइट के माध्यम से देंगे।
योजना के तहत मिलेंगे ये सभी लाभ
योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये मिलेंगे। इसके साथ ही 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा। और इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना में राज्य की महिलाओं को बिना किसी शर्त लाभ दिया जाएगा।