नरेंद्र सिंह तोमर: नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है विधानसभा के तीसरे दिन बुधवार को नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है वे विधानसभा के 19वें अध्यक्ष बने हैं साथ ही ये ग्वालियर चंबल से आने वाले पहले विधानसभा अध्यक्ष हैं। बता दें कि इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री थे।
सीएम यादव ने रखा प्रस्ताव
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नाम का प्रस्ताव रखा जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी तोमर जी का समर्थन किया इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, डिफ्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सभी ने एक एक कर तोमर के नाम का समर्थन किया।
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर जी शुरू से ही राजनीति का हिस्सा रहे हैं जिसकी बदौलत तोमर जी ने लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ हम सबको दिया है। तोमर जी ने हर दल और हर व्यक्ति के अंदर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है।
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद तोमर जी ने कहा
मेरी एक कोशिश रहेगी कि मेरी नजर हर सदस्य पर रहे जो वो चाहते हैं उसे में पूरा कर सकू साथ ही उन्होंने कहा जो भी नए सस्दय हैं उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है इसके लिए वो हमेशा हर परिस्थिति में तैयार रहें और जो पुराने सदस्य हैं उन्हें यह नहीं सोचना है कि वे सब कुछ सीख गए हैं उन्हें हमेशा विद्यार्थी का भाव रखना होगा।
इसे भी पढ़ें – MP सरकारी स्कूलों में 15,245 शिक्षक रिक्तियां – आवेदन करें!