मप्र चुनाव विजेता: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे बहुत ही दिलचस्प देखने को मिले प्रदेश के कुछ विधान सभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की जीत के आंकड़े बहुत चौंका देने वाले रहे तो कहीं कुछ विधान सभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की जीत बहुत छोटी रही। आज हम बात करेंगे कि मध्य प्रदेश में जीत के बाद भाजपा के किस प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर रिकार्ड तोड़ा और किस प्रत्याशी ने बिल्कुल बाउंड्री पर आकर जीत हासिल की।
मप्र चुनाव विजेता: 230 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग का नतीजा, रविवार 3 दिसंबर को आ गया है जिसमें भाजपा ने 163 सीटों को अपने नाम कर जीत का परचम लहराया और कांग्रेस के सारे इरादे धाराशाही कर दिए। इस जीत पर भी प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों के नतीजे ऐसे रहे जो काफी हैरान कर देने वाले थे और कुछ विधान सभा सीटों के नतीजे मानो हार को छूते बड़ी मुश्किल से जीत तक पहुंचने वाले मिले। ऐसे ही 10 प्रत्याशियों के विजय प्राप्त नतीजे हम आगे इस लेख में बता रहे हैं।
बड़ी जीत हासिल कर हैरान कर देने वाले नतीजे
- रमेश मैंदोला (इंदौर सीट) 107047 अंतर
- कृष्णा गौर (गोविंदपुरा सीट) 106668 अंतर
- शिवराज सिंह चौहान (बुधनी) 104974 अंतर
- रामेश्वर शर्मा (हुजूर सीट) 97910 अंतर
- गोपाल भार्गव (रेहली सीट) 72800 अंतर
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 163 सीटों पर भाजपा का कमल खिला है, मध्य प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने विपक्षी उम्मीदवारों को हराकर बहुत बड़ी जीत हासिल की है इंदौर विधानसभा सीट से सबसे प्रथम स्थान जिन्होंने से रमेश मैंदोला है जिन्होंने 107047 वोटों से जीत प्राप्त की वही दूसरे नंबर पर हैं गोविंदपुरा विधानसभा से कृष्णा गौर इन्होंने 106668 मतों से बड़ी जीत प्राप्त की।
तीसरी बड़ी जीत हासिल करने वाले बने बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान जिनकी जीत का अंतर 104974 रहा वही चौथे नंबर पर हैं रामेश्वर शर्मा जो कि हुजूर विधानसभा से 97910 मतों से जीते पांच भी बड़ी जीत हासिल करने वाले गोपाल भार्गव भी लिस्ट में शामिल हैं इन्होंने 72800 वोटों के अंतर से रेहली विधानसभा में जीत हासिल की।
बिलकुल बाउंड्री पर जीत हासिल करने वाले यह प्रत्याशी
- अरुण भीमावत (शाजापुर) 28 अंतर
- प्रदीप जयसवाल (वारासिवनी) 46 अंतर
- दिनेश जैन बॉस (महिदपुर) 290 अंतर
- कालूसिंह ठाकुर (धरमपुरी) 356 अंतर
- संजय उइके (बैहर) 551 अंतर
छोटी जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी
राज्य में जहां कुछ प्रत्याशियों के जीत के नतीजे हैरान कर देने वाले थे तो कहीं कुछ प्रत्याशियों की जीत बिल्कुल बाउंड्री पर रही जिसमें सबसे पहला नाम अरूप भीमावत का है जो शाहजहाँपुर से मात्र 28 वोटों से जीते इसके साथ ही दूसरे नंबर पर आते हैं प्रदीप जयसवाल जो कि वारासिवनी से 46 वोटों के अंतर से जीते जीत की सूची में महिदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बॉस का नाम भी शामिल है इन्होंने 290 वोटों से जीत हासिल की।
इसे भी पढ़ें – चुनाव हारने के बाद शिवराज को कमलनाथ की बधाई
चौथे नंबर पर जिनका नाम है वह है धरमपुरी के कालू सिंह जो 356 वोट से जीते पाँचवीं और अंतिम जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के संजय उइके बने जिन्होंने 551 वोटों को अपने पक्ष में किया।