प्रदेश अध्यक्ष की चेतावनी: क्या है खबर?

प्रदेश अध्यक्ष की चेतावनी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होते ही जीतू पटवारी के तेवर बदल गए हैं। पद ग्रहण करने से पहले लंबे काफिले के साथ जीतू पटवारी ने अपनी ताकत दिखाई। इसके साथ ही इंदौर में जीतू पटवारी ने बीजेपी और मोहन यादव को चुनाव से पहले किए वादों को पूरा करने की चेतावनी दे दी।

जीतू पटवारी बने मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
  • जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। और उन्होंने इस पद को ग्रहण करने से पहले ही अपनी ताकत दिखाई। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में जो वादे किए हैं। लाडली बहनों से 3000 रुपए हर महीने देने की बात कही है। जीतू पटवारी ने बीजेपी और मोहन यादव को चुनावी वादों को पूरा करने की चेतावनी दी।
जीतू पटवारी की किसान के बेटे के रूप में पहचान
  • जीतू पटवारी ने अपना परिचय देते हुए कहा कि किसान का बेटा हूं हल चलाना भी जानता हूं और हल निकालना भी जानता हूं। इसलिए आशा है कि हम सकारात्मक विपक्ष के नाते बहनों के साथ न्याय करवाएंगे। जीतू ने साफ कर दिया कि अब शिवराज भैया नहीं है तो क्या जीतू भैया तो हैं, जीतू ने मोहन सरकार को अपने वादे पूरे करने की याद दिला दी। बता दें कि जीतू पटवारी पीसीसी चीफ का पदभार संभालने वाले हैं।
कांग्रेस में उमंग और उत्साह का माहौल

मध्य प्रदेश कांग्रेस में कई सालों बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उमंग उत्साह और जोश देखा गया। हर तरफ जश्न उमंग और उल्लास देखा जा सकता था। एमपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जीटू पटवारी के पदभार ग्रहण करने के पहले जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और वहां से भोपाल के लिए रवाना हुए। जहां से पूरे रास्ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर नए पीसीसी चीफ का जोश के साथ स्वागत किया। और इसी कारण उज्जैन से भोपाल आने में ही जीतू पटवारी को 12 घंटे का समय लग गया।

यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण से बाहर रही महिलाओं के लिए आदेश

जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन

जीतू पटवारी ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि हम चुनाव हारे हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करने के साथ ही संकल्प लेकर आया हूं कि हमें प्रदेश में 51 फीसद वोट हासिल करना है।

Leave a Comment