CM मोहन यादव: हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की गायों के हित के लिए बड़े फैसले लेते हुए ऐलान किए हैं। दरअसल 6 मार्च बुधवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में गायों के संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्मिलित होने पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम में CM डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की गायों के लिए कई कार्य योजना बनाई।
राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में प्रदेश की गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की गौशालाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। वहीं CM डॉ मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि गुड़ी पड़वा यानी कि हिंदू नव वर्ष को अब से ‘गौवंश रक्षा वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।
मोहन यादव ने कि गायों के लिए बड़ी घोषणाएं
- भारतीय नव वर्ष को अब ‘गौवंश रक्षा वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।
- राज्य सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की गौशालाओं का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
- गौ संवर्धन बोर्ड के माध्यम से प्रदेश की प्रत्येक गाय को मिलने वाली राशि ₹20 से बढ़ाकर ₹40 प्रति गाय की जाएगी।
- प्रदेश के हर 50 किलोमीटर के क्षेत्र में घायल गौवंशों के लिए हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग वाहन की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।
- राज्य के गौ चरमोई वाले क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कठोर कदम सरकार द्वारा उठाए जाएंगे।
- राज्य सरकार की तरफ से गौशालाओं के भूसा प्रबंधन के लिए आधुनिक मशीनों सहित उपकरणों के लिए अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
CM मोहन यादव ने की जनता से अपील
CM मोहन यादव: कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो गाय अवश्य पालें क्योंकि एक गौ पालक ही गाय का असली महत्व समझता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौ पालन और गौशाला का संचालन करना हमारा देश में पवित्र माना जाता है लेकिन इससे भी अधिक बेहतर काम यह होगा कि अपने घर में ही गाय को पाला जाये ताकि गौवंश को सम्मान सहित दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि उनके परिवार में कृषि के साथ-साथ पशुपालन की भी पुरानी परंपरा रही है।
इसे भी पढ़ें – होली: कर्मचारियों का DA 50% तक बढ़ा, पेंशनर्स को फायदा
गौवंश संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाएगी सरकार
बुधवार को राजधानी भोपाल में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए आयोजित कार्यक्रम में गौ रक्षा संवाद के समापन पत्र को संबोधित करते हुए CM डॉ मोहन यादव ने राज्य की गायों और गौवंश संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही उन्होंने कहा प्रदेश की गौ माता और गौवंश संरक्षण सहित गौशालाओं के संचालन के लिए राशि में वृद्धि की जाएगी और गौ रक्षा संवाद प्रदेश में निरंतर चलता रहेगा।