लाड़ली बहना योजना:
मध्य प्रदेश की एक महत्त्वपूर्ण योजना बन चुकी है जो इसी साल 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई है। जैसा की आपको पता है इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सीएम शिवराज सिंह द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो हर महीने 10 तारीख को ₹1000 से शुरू होकर 1250 तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि आचार संहिता के बीच भी मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना पर पूर्ण विराम नहीं लगाया है बल्कि सीएम शिवराज ने महिलाओं को दिवाली उपहार के रूप में लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त की राशि ठीक दिवाली से 2 दिन पहले देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चुनावी सभा में यह दावा किया है कि आचार संहिता लगने से पहले ही उन्होंने किस्त की राशि का इंतजाम कर रखा है इसलिये लाडली बहनों को 6वीं किस्त दिवाली से 2 दिवाली से 2 दिन पहले 10 नवंबर को प्रदान की जायेगी।
क्या 3000 की होगी 6वीं किस्त
लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीवाली के दो दिन पहले यानी 10 नवंबर को डालने का फैसला लिया है लेकिन कई लोगों को ये कंफ्यूजन है कि उन्हें किस्त की राशि ₹3000 मिलेगी पर हम आपको बता दें कि इस योजना को आरंभ करते समय सीएम शिवराज ने बताया था कि योजना की राशि को 8 चरणों में बढ़ाई जाएगी जिसमें हर चरण में 250 रुपये की बढ़ोतरी होगी उस हिसाब से इस बार 1250 रुपये की राशि महिलाओं को प्रदान की जायेगी।
कब होंगे 1250 रुपये से 3000 तक
जैसा कि आपको पता है लाडली बहना योजना की राशि 8 चरण में आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया था जो 1000 रुपये हर महीने की पहली किस्त से चालू हुआ था पर बता दें कि इस राशि को हर चरण में ₹250 बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जैसे कि आपको पता है योजना की राशि बढ़ाकर 1250 तक कर दी गई है।
इसी के साथ ये बात साफ है कि हर चरण तक बढ़ते बढ़ते ये राशि 3000 तक पहुंच जाएगी लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार आएगी साथ ही आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना की 6वीं किस्त विधानसभा चुनाव से पहले की आखिरी किस्त है।
इसे भी पढ़ें – बेरोजगारी भत्ता योजना 2023-24 सरकार खाते में दे रही है 90 हजार रुपये सालाना, जल्दी करें आवेदन
दिवाली होगी खुशियों वाली
लाडली बहनों को दिवाली पर किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसलिए शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है कि योजना की 6वीं किस्त की राशि दिवाली से पहले 10 नवंबर को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करते हुए त्योहार खुशियों से मनाए।