लाड़ली बहना योजना की 6वीं किस्त 7 नवम्बर को देरी

मध्य प्रदेश में जो भी महिलाएं लाड़ली बहना योजना के तहत जुड़ी है। उनके लिए लाडली बहना योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण अपडेट है। इसके लिए लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त की धनराशि अब 10 नवंबर को नहीं आएगी। इसलिए सभी लाडली बहनों को इस महत्वपूर्ण अपडेट के लिए जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। लाडली बहना योजना के अंतर्गत अभी तक पांच किस्त सफलतापूर्वक भुगतान की गई है। लेकिन अब लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त आप को 10 नवंबर को प्राप्त नहीं होगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालयके द्वारा आदेश जारी

लाडली बहना योजना प्रदेश की एक महत्वपूर्ण योजना है। वर्तमान में 1.32 करोड़ लाडली बहनों को प्रदेश भर में लाभ मिल रहा है। इसका तीसरा चरण भी शुरू हो रहा है, जिसमें अब 21 साल की अविवाहित लाडली बहनें भी आवेदन कर सकेंगी। लेकिन एक बड़ी अपडेट है, कि आने वाले 10 नवंबर को अब लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त प्राप्त नहीं होगी।

अब 10 नवम्बर को नहीं आएगी 6वीं किस्त

लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने सभी पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है, लेकिन अब नवंबर के महीने में ऐसा नहीं होगा। नवंबर के महीने में लाडली बहनों को 10 नवंबर को छठवीं किस्त प्राप्त नहीं होगी।

अब आएगी लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त 7 नवंबर को

अब 7 नवंबर को लाडली बहना योजना की 6वीं किस्त भेजी जाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मध्यप्रदेश ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अब लाडली बहनों को उनकी किस्त 10 नवंबर की बजाय 7 नवंबर को ही भेजी जाएगी। इससे पहले छठवीं किस्त दीपावली से पहले ही प्राप्त हो जाएगी। यह लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

लाडली बहना योजना के तहत गैस सिलेंडर 450 रुपए में

इसके साथ ही, लाडली बहनों को गैस सिलेंडर योजना की 450 रुपए की राशि प्राप्त होगी। अगर आपने गैस सिलेंडर भरवाया है, तो आपको सब्सिडी की राशि आपके बैंक खाते में प्राप्त होगी। इसके अलावा, लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त 40000 रुपए की भी बहनों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना: छठी किस्त की विवरण

मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में पूरे प्रदेश में चल रही है। इस योजना के द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाएं योजना का लाभ लेकर खुद को आत्मनिर्भर बना रही है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि महिलाओं को अपने निजी खर्चों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न रहने पड़े और इसके अलावा मध्य प्रदेश की सरकार चाहती है। कि लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को भविष्य में 3000 रुपए प्रति महीना किया जाए।

Leave a Comment