जो महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले रही है, अब उन महिलाओं को राखी की तरह दीपावली के ठीक 2 दिन पहले गिफ्ट मिलने वाला है जिसमे खाते में सीधे 1250 रुपये मिलेंगे। और हर बार की तरह एक सूची जारी की गई है जिसके बारे में हम यहाँ जानने वाले है। लाडली बहना योजना की अब तक पांच किस्त जारी की जा चुकी हैं। और अब छठवीं किस्त बहुत जल्द ही लाडली बहनों को मिलने वाली है। लेकिन इसी बीच कुछ महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है।
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना बहुत ही सफल योजना के तौर पर चल रही है। इस योजना के द्वारा पूरे प्रदेश में 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को 1250 रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं। ताकि महिलाएं भी अपना खर्चा खुद उठा सके और इस योजना के द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। ताकि महिलाएं भी भविष्य में आगे बढ़ सके और अपने निजी खर्चों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे। इसी उद्देश्य के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की है।
लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त
लाडली बहना योजना की अब तक पांच किस्त महिलाओं को मिल चुकी है। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत लगभग 1.32 करोड़ महिलाएं पात्र हैं और अब तक इन्हें हर एक किस्त में लाभान्वित किया जा रहा है। हालाकि हर बार की तरह इस बार भी कुछ आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे और उन्हें योजना की राशि से वंचित कर दिया जाएगा।
हालाकि इनमें से कुछ महिलाएं लाडली बहन योजना के लिए पात्र नहीं थी। जिन महिलाओं के आवेदन पत्र रिजेक्ट किए गए हैं, उन महिलाओं को अब लाडली बहना योजना के तहत छठवीं किस्त की धनराशि नहीं मिलेगी। लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त की राशि 10 नवंबर तक सभी महिलाओं के खाते में एक सिंगल क्लिक के माध्यम से आ जाएगी।
इन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेगा छठवीं किस्त का लाभ
लाडली बहना योजना के अंतर्गत करोड़ों महिलाओं ने आवेदन किया था। इनमें से कुछ महिलाओं को प्रारंभ में ही अपात्र घोषित कर दिया गया था। जिन महिलाओं के बैंक खाते में अभी तक पहली किस्त के पैसे नहीं आए हैं, ऐसी महिलाओं को लाडली बहना योजना की छठी किस्त का लाभ भी नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अपात्र सूची में शामिल बहनों को छठवीं किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा। अगर आप इस सूची में शामिल बहनों के नाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भी मेनू में दिए गए विकल्प “अंतिम सूची” पर क्लिक करें।
आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कुछ बहनें इस योजना के तहत पात्र हैं। लेकिन उनके बैंक खाते में अब तक पहली किस्त नहीं आई है। तो इस तरह की बहनों को भी छठवीं किस्त की राशि प्राप्त नहीं होगी। अगर आप लाभान्वित होना चाहते हैं तो आपको उचित कार्यवाही करनी होगी। जैसे डीबीटी सक्रिय करना या eKYC करना आदि।
यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना आखिर कितनी मिलेगी 6वीं किस्त, जानिये दिवाली पर क्या मिलेगा उपहार
लाड़ली बहना योजना पात्र सूची लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
जो भी महिला लाडली बहना योजना की पात्र सूची में अपना नाम देखना चाहती हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा और फिर आपको अंतिम सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, फिर एक कैप्चा कोड भरना होगा। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने लाडली बहना योजना की पात्र सूची चेक करने के लिए ऑप्शन मिलेगा।
1. क्षेत्रवार – क्षेत्रवार नमक कैटेगरी में आप अपने गांव या ग्राम पंचायत की लिस्ट देख सकते हैं।
2. व्यक्ति विशेष वार – व्यक्ति विशेष वार में आप समग्र आईडी और या अपना आवेदन क्रमांक का उपयोग करके अपनी खुद की जानकारी देख सकते हैं।
इस प्रकार अब आपके सामने आपके पात्र सूची खुलकर आ जाएगी यहां पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं कि आप इस सूची में पात्र है या नहीं। बता दे कि यदि आपका नाम पात्र सूची में होगा तभी आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा अन्यथा आप इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे।
यह भी पढ़ें – बेरोजगारी भत्ता योजना 2023-24: सरकार खाते में दे रही है 90 हजार रुपये सालाना, जल्दी करें आवेदन