लाड़ली बहना योजना का शुभारम्भ इस साल 15 मार्च 2023 में किया गया था लेकिन इसका बोल वाला संपूर्ण मध्य प्रदेश में हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा योजना को आरंभ करने का उद्देश्य मध्य प्रदेश की लाखों बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, लेकिन उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। जैसा कि आपको पता है इस योजना के तहत प्रदेश की लाड़ली बहनों को हर महीने 1000 से 1250 रुपये तक उपलब्ध कराये जाते हैं।
क्या योजना का लाभ अभी 21 से 60 वर्ष तक विवाहित महिलाओं को ही दिया जा रहा था लेकिन अब राज्य सरकार ने लाडली बहाना योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर अविवाहित महिलाओं को भी देने की तैयारी कर ली है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार जल्दी ही योजना के तीसरे चरण को लॉन्च करने वाली है जिसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो दूसरे चरण में आवेदन करने से वंचित रह गई थी पर तीसरे चरण में राज्य सरकार द्वारा कुछ बदलाव किये गये हैं।
लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण में सरकार द्वारा किये गये बदलाव यह है कि इस बार राज्य की सभी अविवाहित बेटियां भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी जिनकी आयु 21 वर्ष हो। इस बड़े बदलाव को करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के कोने-कोने तक महिलाओं सहित बेटियों को भी बनाना है ताकी वह अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रह सके।
21 साल की अविवाहित बेटियां होंगी लाभार्थी
21 वर्ष की अविवाहित बेटियों के लिए भी अब लाडली बहना योजना वरदान साबित होने वाली है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है जिसके तहत 21 वर्ष की अविवाहित महिलाओं को भी अब लाडली बहना योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा ताकि प्रदेश की महिलाएं हर रूप से सशक्त बनें और अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अपने पिता या भाई पर निर्भर न रहें।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
21 वर्ष की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए यह पात्रता होनी चाहिए:-
- बेटी का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है
- वही बेटियां योजना की पत्र होंगे जिनके परिवार में कोई आयकर दाता नहीं हो
- जिस परिवार के पास 5 एकड़ से कम ज़मीं हो वही बेटियां पात्र होंगी
- पढाई करने वाली बेटियों को इसका लाभ मिलेगा
- अनपढ़ बेटियां भी आवेदन की पात्र होंगी
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण आगामी विधानसभा चुनाव के पाश्चात् जल्द ही आरंभ होगा। जैसे ही तीसरे चरण को आरंभ किया जाएगा तो आवेदन प्रक्रिया सहित संपूर्ण जानकारी, हम आपको सबसे पहले देंगे फ़िलहाल अभी 21 साल की अविवाहित महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी आरंभ नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें – दिग्विजय सिंह का चुनावी वादा: महिला समूह और सरकारी कर्मचारियों के लिए