मोहन सरकार: मध्य प्रदेश में सुर्खियां बटोर रही लाडली बहना योजना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी निकलकर सामने आई है, दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं प्रदेश में पहली बार CM डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त लाभार्थी महिलाओं के DBT अकाउंट में ट्रांसफर करने वाले हैं पर लाडली बहना योजना की राशि डालने से पहले ही एक बड़ा आदेश सामने आया है।
लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त की राशि को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी कि राज्य सरकार काफी कर्ज में है इसलिए राशि नहीं डाली जाएगी उस पर CM मोहन यादव ने यह साफ कर दिया है की लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त की राशि 10 जनवरी को ही डाली जाएगी। लाडली बहन योजना की आठवीं किस्त डालने से पहले ही महिला एवं बाल विकास की तरफ से एक बड़ा आदेश आया है जिसका असर सीधे तौर पर लाडली बहना लाभार्थियों पर पड़ेगा, तो आईए जानते हैं।
महिला एवं बाल विकास का आदेश
मोहन सरकार: लाडली बहन योजना की आठवीं किस्त की राशि अपनी निर्धारित तारीख 10 जनवरी को लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी, योजना की राशि डलने से पहले 4 जनवरी को महिला एवं बाल विकास की तरफ से एक आदेश सामने आया है जिसमें डॉ राम राव के हस्ताक्षर सहित यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी अपने-अपने जिले की पंजीकृत लाभार्थियों की सूची के आधार पर पोर्टल पर लॉगिन से इ-पेमेंट की स्वीकृति 8 जनवरी 2024 तक कर दें, जिसके बाद ही लाभार्थियों को राशि प्रदान की जाएगी।
पहली बार करेंगे CM मोहन यादव किस्त जारी
लाडली बहना योजना के तहत अब तक संपूर्ण 7 किस्तें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराई गई है, पर अब ऐसा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना के अंतर्गत आठवीं किस्त की राशि पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे।
इसे भी पढ़ें – बालाघाट बहनें: 300+ SHG से उभरतीं हैं
लाडली बहनों पर पड़ेगा आदेश का बड़ा असर
महिला एवं बाल विकास की तरफ से आए हुए इस आदेश का असर सीधे तौर पर लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं पर देखने को मिलेगा, क्योंकि आदेश के मुताबिक विभागीय अधिकारियों द्वारा पात्र लाभार्थियों के नाम ही महिला एवं बाल विकास आयोग के पास भेजे जाएंगे जिसमें से अपात्र महिलाओं के नाम साफ तौर पर बाहर कर दिए जाएंगे।