चुनाव के बाद: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 5% बढ़ोत्तरी

चुनाव के बाद: जैसा कि आप सब जानते हैं मध्य प्रदेश सहित भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किये जा चुके हैं हालांकी अभी चार राज्यों के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें बीजेपी की एक प्रचंड जीत देखने को मिली। मध्य प्रदेश में भाजपा की महा विजय का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को भी मिलने वाला है। 

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जो 42% से बढ़कर 46% तक पहुंच गया है। लेकिन एक महँगाई भत्ते को जनवरी 2024 में एक बार फिर से रिवाइज किया जाएगा। केन्द्रीय कर्मचारियों के अगले साल जनवरी 2024 में बढ़ने वाले महँगाई भत्ता का नया बदला हुआ अंक सामने आया है जिसके अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों का महँगाई भत्ता अब 49 तक पहुँच गया है। 

AICPI के आंकड़े तय करेंगे महंगाई भत्ते का इजाफा 

चुनाव के बाद: महँगाई भत्ते को एक बार फिर से साल 2024 में संशोधित किया जाएगा जो कि AICPI के आंकड़ों पर होगा। दरअसल AICPI के आधार पर ये तय किया जाता है कि आखिर महंगाई भत्ते में कितनी फिसदी इजाफा होता है। बता दें कि AICPI के इन आंकड़ों को हर 6 महीने में दोहराया जाता है। हाल में AICPI  इंडेक्स के ताज़ा आंकड़ों में इंडेक्स का नंबर 138.4 तक पहुंच गया है जिसकी तुलना पिछले इंडेक्स से करें तो इसमें 0.9 अंकों की बढ़ोतरी हुई है  

महंगाई भत्ते में 5 फिसदी इजाफे की उम्मीद 

AICPI के इंडेक्स के अनुसार अक्टूबर महीने के इंडेक्स का नंबर 138.4 तक पहुंच कर 0.9 अंको की बढ़ोतरी हुई है। अभी AICPI के मौजूदा इंडेक्स के आंकड़ों को समझे तो इसमें पांच फिसदी तक का इजाफा केंद्रीय कर्मचारियों को नवंबर और दिसंबर महीने में मिलने की पूरी उम्मीद है। यानी कि अभी मिल रहे केंद्रीय कर्मचारियों के 46 फिसदी महंगाई भत्ते में पांच फिसदी बढ़ोतरी के साथ 51 फिसदी होने की पूरी संभावना AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में देखने को मिल रही है। 

जुलाई से दिसंबर तक DA में आया इतना उछाल 

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता  AICPI नंबर पर तय किया जाता है जो सातवें वेतन आयोग के तहत आता है कर्मचारियों को जुलाई से लेकर नवंबर माह तक कुल 3 फिसदी तक बढ़ोतरी की जा चुकी है जो कि 49.08 फिसदी के आंकडे पर पहुंच गई है। लेकिन अभी भी अगर ट्रेंड देखे तो तकरीबन 1.60 तक का उछाल आना बाकी है जिस हिसाब से DA टोटल 51 फिसदी तक पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें – अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए नवीन अपडेट

Leave a Comment