चुनाव: लाड़ली बहना योजना जो कि मध्य प्रदेश की जानी मानी योजना है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 6 किश्तें महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के अब तक सरकार द्वार दो चरण लॉन्च किए जा चुके हैं।
लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 15 मार्च 2023 को किया गया था जिसमें प्रदेश की लाखों महिलाओं ने आवेदन किया था जो अभी तक इसका लाभ उठा रही है पर फिर भी कई महिलाएं ऐसी थी जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गई थी उनको सरकार द्वारा दूसरा अवसर प्रदान कर लाडली बहना योजना के दूसरे चरण को आरंभ किया गया था जिसमें आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास 20 अगस्त 2023 तक का समय था।
चुनाव: लाड़ली बहना योजना के पहले और दूसरे चरण में आवेदन करके लाभ उठाने वाली महिलाओं की संख्या अभी तक 1.32 करोड़ है लेकिन अभी भी कुछ महिलाएं ऐसी बची हैं जो दूसरे चरण में आवेदन से वंचित रह गई थी दरअसल लाडली बहना योजना दूसरे चरण में वादा करने के लिए प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए आगे कुछ शर्तें राखी थी वे शर्तें ये थी महिला की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके घर में ट्रैक्टर होना चाहिए यही कारण था कि काई महिलाएं दूसरे चरण में आवेदन करने से वंचित रह गई थीं।
तीसरा चरण होगा लॉन्च
लाड़ली बहना योजना दूसरे चरण में आवेदन करने से वंचित रह गई महिलाओं के लिए शिवराज सरकार योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करने की तैयारी कर चुकी है जिसके तहत उन महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा जो पहले किसी कारणवश विरोध करने से वंचित रह गई थी सिर्फ इतना ही नहीं, शिवराज सरकार ने तीसरे चरण में और भी बदलाव किए हैं, वह हम आपको आगे बताएंगे।
21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को मिलेगा लाभ
जैसा कि आपको पता है लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की 1.32 करोड़ विवाहित महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन शिवराज सरकार ने अब मध्य प्रदेश की लाखों अविवाहित बेटियों को भी इसका लाभ प्रदान करने की तैयारी कर ली है अब तीसरे चरण में 21 साल की अविवाहित बेटियां भी आवेदन करने की पात्र होंगी।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लाड़ली बहना योजना में आपको बहुत ज्यादा दस्तावेज़ कि अवशयक्ता नहीं है। आइये आपको बताते हैं आवेदन करने के लिए जरूरी ज़रूरी दस्तावेज़:-
- आधार कार्ड
- बैंक खाता (डीबीटी लिंक)
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
इसे भी पढ़ें – MP सरकार: कर्मचारियों को पेंशन और महंगाई भत्ता नहीं
कब होगा तीसरा चरण आरंभ
जैसा कि आपको पता है वर्तमान में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है ऐसे में लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का आरंभ 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पाश्चात् नवंबर महीने के आखिरी दिनों में या दिसंबर के शुरुआती दिनों में, शिवराज सरकार की फिर से प्रदेश में सत्ता बनने के बाद बुरा होगा।