450 रुपए में गैस सिलेंडर: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने महिला वोटर को अपनी तरफ करने के लिए एड़ी से छोटी तक का जोर लगा दिया था। कांग्रेस से कमलनाथ ने महिलाओं से यह दावा किया था कि यदि चुनाव में कांग्रेस की जीत होती है तो वह घरेलू गैस सिलेंडर ₹500 में कर देंगे जिसके पलटवार में बीजेपी से मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश की लाडली बहनों को सावन महीने में 4.50 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी।
चुनावी माहौल को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आयोजित एक जनसभा में यह घोषणा की थी के मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को 4.50 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मुहेय्या कराया जाएगा जिसकी शुरुआत सीएम शिवराज ने सावन के पहले महीने से ही कर दी थी इसके साथ ही सीएम शिवराज ने महिलाओं को यह आश्वासन दिया था कि महिलाओं को साल भर इसी छूठ के तहत सिलेंडर प्रदान किया जाएगा लेकिन इन सभी चुनावी वादों की असलियत तो कुछ और ही है जिसकी जानकारी हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे।
450 रुपए में गैस सिलेंडर के वादे की हकीकत
पूर्व सीएम शिवराज के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश की 36 लाख 62 हज़ार महिलाओं को 6 अक्टूबर को 910 रुपए का गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराया गया और गैस सब्सिडी का पैसा महिलाओं के डीबीटी अकाउंट में ट्रांसफर किया गया पर उसके बाद से लगातार 3 महीनों तक महिलाओं को किसी प्रकार की कोई गैस सब्सिडी प्राप्त नहीं हुई। यही कारण है कि महिलाओं के सब्र की इंतेहा हो रही है और वह अब नए सीएम मोहन यादव से आशाएं लगा रहीं हैं।
लाड़ली बहनों की CM मोहन यादव से उम्मीद है
लाड़ली बहना योजना के तहत ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी जिसको आरंभ करने का वादा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया था। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है पर संकल्प पत्र के ही 450 रुपए की गैस सिलेंडर के वादे को लेकर CM डॉ मोहन यादव अभी तक कोई खास तवज्जो देते नजर नहीं आ रहे जिस वजह से प्रदेश की अनेकों महिलाएं काफी चिंतित हैं और CM डॉ मोहन यादव से योजना को आरंभ करने के लिए लगातार अनुरोध कर रही हैं।
1150 रुपए का गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की उम्मीदें
भारत सरकार द्वारा प्रदेश के घरेलू LPG गैस कनेक्शन धारकों को 1150 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता था जिसको केंद्र सरकार द्वारा ₹200 की छूठ के साथ 910 रुपए कर दिया गया। हालांकि यह बहुत बड़ा लाभ नहीं था पर महंगे गैस सिलेंडर में धारकों को थोड़ी राहत थी।
इसे भी पढ़ें – लाड़ली आवास: 2 लाख की पहली किश्त आज!
910 रुपए के LPG गैस सिलेंडर को पूर्व सीएम शिवराज ने 4.50 रुपए करने की घोषणा की जिसके बाद लाभार्थियों को सिर्फ एक महीना 910 रुपए का गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिला और 460 रुपए सब्सिडी महिलाओं के डीबीटी अकाउंट में आई इसके बाद महिलाओं की आशाएं और बंध गई जिसके पूरा होने की कोई उम्मीद इस समय नजर नहीं आ रही।