नवंबर में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा रद्द: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए नवंबर में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। हाल ही में हुई एक बैठक में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अर्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2023-24 के संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना में नवंबर के महीने में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा की गई है साथ ही अभी यह सुनिश्चित नहीं हुआ कि अर्धवार्षिक परीक्षा का नया टाइम टेबल कैसा होगा।
अगर आप य आपके परिवार का कोई बच्चा राज्य शिक्षा केंद्र की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यह जानकारी उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा हर साल नवंबर में अयोजित की जाती है ठीक उसी तरह इस साल भी इस परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक किया गया था लेकिन विधानसभा चुनाव के करण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
नवंबर में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा रद्द: अर्धवार्षिक परीक्षा को निरस्त करने की सूचना के साथ राज्य शिक्षा केंद्र ने एक पत्र लिखा जिसमें राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. राशिके/ मूल्यांकन / मुद्रण / 7105-06 भोपाल दिनांक 26.09.2023 के द्वारा प्रदेश की प्रारंभिक स्तर की कक्षा 4 से 8 की शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24 का आयोजन 6 से 18 नवम्बर 2023 के मध्य किए जाने हेतु समय-सारणी जारी की गई थी। दिनांक 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन की मतदान तिथि निर्धारित होने से उक्त परीक्षा निरस्त की जाती है। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2023-24 के आयोजन संबंधी समय-सारणी शीघ्र ही जारी की जाएगी।
अर्धवार्षिक परीक्षा को निरस्त करने का कारण
अर्धवार्षिक परीक्षा को निरस्त करने का कारण आगामी विधान सभा चुनाव है। जैसा कि आपको पता है मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 को होना है जिसके चलते अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं हो सकती और इसी के चलते स्कूलों की पूर्व निर्धारित समय सारणी को स्थगित कर दिया गया है। छत्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नई समय सारणी पर होगा लेकिन अभी नई समय सारणी के आने की कोई सूचना नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें – सशस्त्र सीमा बल में दसवीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती
चौथी से आठवीं तक की परीक्षा नहीं होगी
राज्य शिक्षा केंद्र द्वार जारी अधिसूचन पत्र के अनुसर कक्षा चौथी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है साथ ही बता दें कि चौथी से आठवीं के छात्र अभी मतदाता नहीं हैं, इसलिए उनकी अर्धवार्षिक परीक्षा को निर्धारित समय सारनी से स्थगित करते हुए नई समय सारणी आने का इंतजार करना होगा।