EPF: आज शनिवार 10 फरवरी को भोपाल नगर निगम परिषद की अंतरिम बजट बैठक हुई। भोपाल नगर निगम की इस बैठक में महापौर मालती राय ने 808 करोड रुपए से अधिक का अंतरिम बजट पेश किया। बता दे कि इस अंतरिम बजट बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गायन से हुआ, उसके बाद निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा जिले के सभी पार्षदों का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रदेश महापौर मालती राय द्वारा तीन माह का अंतरिम बजट बिना किसी प्रकार के टैक्स को जोड़ते हुए पेश किया गया।
प्रदेश महापौर मालती राय ने सभी जिला पार्षद के समक्ष हुई बैठक में कुल तीन माह का 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश किया जिसके साथ मालती राय ने बताया कि प्रदेश का पूर्ण बजट अगले साल मार्च माह में प्रस्तुत किया जाएगा। महापौर मालती राय द्वारा पेश किए गए इस बजट पर विपक्ष ने बढ़ चढ़कर हंगामा करते हुए महापौर मल्टी राय से सवाल करते हुए कहा इस तरह के बजट को पेश करने का कोई प्रावधान नहीं है, आखिर पूर्ण बजट कब तक पेश होगा?
पटाखा फैक्टरी और आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा हंगामा
EPF: भोपाल नगर निगम की अंतरिम बजट बैठक में कांग्रेस पार्षद शिरीन खान ने भोपाल की सीमा में चल रही पटाखा फैक्ट्री का मुद्दा उठाया। शिरीन खान ने सवाल करते हुए पूछा कि शहर की सीमा के अंदर इतनी पटाखे की दुकान है उनको लेकर प्रशासन की आखिर क्या नीति है सदन में स्पष्ट किया जाए?
जिसको जवाब देते हुए महापौर मालती राय ने कहा “लिखित जवाब पढ़ लें” लेकिन विपक्ष के इस सवाल का मौखिक जवाब न मिलने पर विपक्षी पार्षद नीचे बैठ गए, जिसको लेकर बैठक में काफी देर तक हंगामा देखने को मिला। वहीं कांग्रेस परिषद ने प्रदेश के आवारा कुत्तों का मुद्दा भी निगम की इस बैठक में उठाते हुए अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की आसंदी घेर ली।
EPF को लेकर BJP पार्षद का अपने ही मेंबर पर घेराव
सदन में आयोजित इस बैठक में भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव ने कर्मचारियों के EPF के पैसों का मुद्दा उठाते हुए अपने ही परिषद के मेंबर को घेरा उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों की EPF की राशि जमा नहीं हुई जिससे निगम के ऊपर पूरे 21 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है। देवेंद्र भार्गव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 20 करोड़ 50 लाख रुपए जमा होने के बावजूद कर्मचारियों को EPF राशि नहीं मिली, तो आखिर सारा पैसा कहां गया? इस मुद्दे को लेकर भी लंबे समय तक बहस चली।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव की नई योजनाएं
जनता को मिलेगी बड़ी राहत
महापौर मालती राय की अध्यक्षता में हुई इस नगर निगम की अंतरिम बजट बैठक में नर्सिंग होम और अस्पताल के प्रति बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस का प्रस्ताव रखा गया, जिसको सदन में मंजूरी मिल गई। वहीं महापौर मालती राय ने राजधानी भोपाल को सोलर सिटी बनाने की बात कही, उन्होंने कहा इस मिशन में सभी सहयोग करेंगे। 31 मार्च से पहले सोलर पैनल आपने अपनी रूफटॉप पर लगाएंगे इसके लिए भोपाल नगर निगम 6% संपत्ति कर में छूट प्रदान करेगा और केंद्र सरकार की तरफ से 30% सब्सिडी मिलेगी।