महिलाओं का सम्मान: शिवराज सिंह चौहान जो एक लम्बे समय से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते आ रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में अपनी सभी सभाओं में लाडली बहना योजना को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है सिर्फ चुनावी सभा ही नहीं बल्कि अभी सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने विधान सभा चुनाव के बाद पहली बार अपने गर्भ गृह बुधनी में एक सभा में सम्मिलित होते हुए योजना को सभा को सम्बोधित किया।
शिवराज ने लाडली बहनों की चर्चा करते हुए कहा कि मेरी लाडली बहनों ने भाजपा की जीत सुनिश्चित कर ली है। लाडली बहनों ने पार्टी के बीच आने वाली सभी बाधाओं को हटा दिया है। चुनाव में अपनी विजय के प्रति विश्वास जताए गए, शिवराज ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने काफी ईमानदारी और मेहनत की है, जिससे भाजपा सरकार बनने से अब कोई नहीं रोक सकता।
“लाड़ली बहने लगाएंगी नैय्या पार”
महिलाओं का सम्मान: लाड़ली बहना योजना के गुन गाते हुए शिवराज सिंह चौहान थक ही नहीं रहे हैं उनका मानना है कि चुनाव में विजय प्राप्त करने का शायद यही एकमात्र विकल्प है क्योंकि लाडली बहना योजना के सिवा ऐसा कोई मुद्दा नहीं जो चुनाव के इर्द-गिर्द घुमता हो शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना मार्च 2023 में आरंभ करके जून माह से महिलाओं को ₹1000 आर्थिक सहायता प्रदान की जिसको अगस्त माह से बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। ये एक बड़ा कारण है प्रदेश की करोड़ों महिलाओं का शिवराज के पक्ष में आने का।
पाँचवीं बार बनेगी भाजपा सरकार
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 3 दिसंबर को सामने आएंगे ऐसे में सीएम शिवराज का कहना है कि “प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर रहूंगा” इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि “लिख कर रख लीजिए कांग्रेस के सारे सपने धराशायी होंगे 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में हर हाल में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी” प्रदेश में यह पाँचवीं बार होगी जब भाजपा की सरकार बनेगी इसे पहले साल 2003, 2008, 2013 और 2020 में भारी बहुमातो से भाजपा ने प्रदेश में अपना परचम लहराया था।
ये प्रत्याशी उतरे हैं शिवराज की टक्कर में
शिवराज सिंह चौहान अपने गर्भ गृह बुधनी विधानसभा सीट से लगातार विजय प्राप्त करते आ रहे हैं उनके खिलाफ विपक्ष पार्टियों ने काई चेहरे मैदान में उतारे हैं कांग्रेस ने टीवी धारावाहिक में हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनीत विक्रम मस्तल को प्रत्याशी के रूप में खड़ा करा है वहीं समाजवादी पार्टी ने मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है जिन्होंने मिर्ची का उपयोग करके हवन किया था पिछली बार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए। अब देखना यह है कि क्या बाबा खुद को भी जिता पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
बीजेपी का दावा बहनों का मिलेगा पूरा समर्थन
मतदान के बाद चुनावी आंकड़ों को देखते हुए बीजेपी का ये दावा है कि प्रदेश की लाडली बहनों ने भैया शिवराज को बढ़ चढ़ कर वोट दिया है क्योंकि साल 2018 के मुकाबले इस बार महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ती हुई है लेकिन फिर भी पुरुष मतदाताओं के बराबरी में इनकी सांख्य दो फिसदी कम ही है। पिछली बार 54 जिले थे जहां महिला मतदान ज़्यादा हुए थे उस हिसाब से इस बार ऐसे जिले कम हैं उसके बावजूद महिला परेशानियों के आंकड़े सरकार के दावों को बढ़ावा देते हैं।