चुनाव : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने के बाद कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर पहुंच गए अब ऐसा क्यों और किसलिए हुआ आइये जानते हैं परन्तु उससे पहले आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत मिली है जिसके बाद कांग्रेस ने पूर्ण रूप से हार स्वीकार कर लिया है।
क्योंकि रिजल्ट आने के अगले ही दिन पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे जहाँ पर कमलनाथ और उनके बेटे ने शिवराज को जीत की बधाई दी जिसके बाद सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें अंदर आने का न्यौता दिया जिसके बाद काफी देर तक उनके बीच में बातचीत हुई।
मेरे चुनाव जीतने पर शिवराज ने भी दी थी बधाई
चुनाव : कमलनाथ द्वारा शिवराज सिंह चौहान को उनके घर जाकर बधाई दिए जाने पर जब उनसे सवाल किये गए तो उन्होंने जवाब में कहा कि जब हम चुनाव जीते थे तब शिवराज सिंह चौहान भी हमें बधाई देने आए थे इसलिए उनके जीतने पर में भी उन्हें दिल से बधाई देने आया हूँ। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम विरोधी जरूर हैं परन्तु में उनसे आग्रह करूँगा कि वो हमेशा प्रदेश की हिट में काम करें और प्रदेश में जो बेरोजगारी है उसे जल्द से जल्द दूर करें।
एमपी विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर, साथ में सांसद नकुलनाथ भी मौजूद @NavbharatTimes #MPElection2023 pic.twitter.com/sHlv0TMhH3
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) December 4, 2023
इन सब के अलावा उन्होंने नारी शक्ति और सम्मान को बढ़ावा दिया है और अब उन्हें किसान के हित में और कदम बढ़ाने चाहिए ताकि कोई किसान अब गरीबी से न जूझे आखिर में उनसे यही उम्मीद करूँगा कि प्रदेश का विकास निरंतर होता रहे।
चुनावी हार के बाद विधायकों की बैठक
विधानसभा चुनाव ने हार मिलने के बाद उनसे सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने फ़िलहाल अपनी विधायकों की बैठक बुलाई है जो कि 5 दिसंबर को होना है जहाँ पर हम चुनाव में हार मिलने के कारण का पता लगाएंगे इसके बाद वो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने दिल्ली जायेंगे और इस मुद्दे पर बात करेंगे।
ज्ञात हो कि एमपी चुनाव में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें मिली है।
इसे भी पढ़ें – शिवराज सिंह की जीत, लाड़ली बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका