लाड़ली बहनों के लिए सतत काम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुवात करने वाले पूर्व सीएम शिवराज चौहान भले ही अब अपने मंत्री पद में नहीं है फिर भी उन्हें लगातार अपनी लाड़ली बहनों की चिंता है और वो सदैव ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करते रहे हैं। मुख्यमंत्री के पद में होते हुए उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत से योजनाओं को लागू किया है जिसमें सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना ही रही है।
लाड़ली बहना योजना के तहत कऱोड़ों महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है वहीं इस योजना में अब तक दो चरणों में महिलाओं को शामिल किया गया जबकि बहुत से पात्र महिलाओं को अभी भी इसके तीसरे चरण का इंतजार है। बता दें कि 10 जनवरी को बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को उनकी आठवीं किश्त मिलने वाली है जिससे महिलाएं अब काफी ज्यादा खुश हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की
लाड़ली बहनों के लिए सतत काम: हाल ही में CM मोहन यादव ने विडिओ प्रेस में लाड़ली बहनों के आठवीं किश्त देने का निर्देश दिया है जिसके लिए अब राज्य सरकार द्वारा साडी तैयारी कर ली गई है इस पर शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने सोशल अकाउंट में जमकर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी और 10 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में फिर से पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही में अब मुख्यमंत्री नहीं रहा है परन्तु आप सभी को भाजपा सरकार के नेतृत्व में लखपति बहना बनाया जाएगा। मैं भी इसके लिए लगातार काम करूंगा और राज्य सरकार भी इस दिशा में काम करेगी।
मुझे खुशी है कि 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में फिर पैसा आ रहा है।
मैं लाड़ली बहनों को लखपति बहना बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी तथा सरकार के साथ मिलकर निरन्तर काम करूंगा। pic.twitter.com/YlITHt171k
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 8, 2024
22 जनवरी देश के लिए बहुत खास दिन
लाड़ली बहनों पर चर्चा के साथ साथ अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि 22 जनवरी देश के लिए एक भावनात्मक दिन होगा और हर कोई उन क्षणों का गवाह बनने के लिए अयोध्या जाना चाहता है।
इसे भी पढ़ें – MP सामाजिक न्याय विभाग में भर्ती