व्यापारियों के लिए दिवाली का तोहफा: सरकार ने कर्मचारियों एवं व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए दिया दिवाली का तोहफा दिया। दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट मीटिंग रखी गई जिसमें भगवान मान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। बता दें कि लंबे समय से लंबित वैट के मुद्दे को हल करने के लिए OTS योजना को मंजूरी दे दी गई है, जिससे व्यापारियों को एक बड़ी राहत मिलेगी।
OTS योजना को मंजूरी देते हुए अन्य दर्जन प्रस्तावों को कैबिनेट में हुई बैठक में मंजूरी दी गई है जिसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, पूर्व सैनिक को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में वृद्धि और जंगी विधवाओं को पेंशन में बढ़ोतरी करने के साथ अन्य कई प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई।
व्यापारियों के लिए दिवाली का तोहफा: इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत माने ने कैबिनेट बैठक के बाद अपने एक्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड किया जिसमें लिखा था “पंजाब के व्यापारियों को दिवाली का तोहफा…आज की पंजाब कैबिनेट बैठक में हमने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए लंबे समय से लंबित वैट के मुद्दे को हल करने के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी दे दी है, जिससे करीब 60000 व्यापारियों को फायदा होगा और लंबे समय से हो रही परेशानियां भी दूर होंगी. हम पंजाब में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” सीएम भगवंत मान ने इस संदेश के जरिये पंजाब के व्यापारियों को आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को मिली मंजूरी
सोमवार 6 नवंबर को सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट मीटिंग राखी गई जिसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को हरी झंडी दिखाई गई इस योजना का शुभारम्भ 27 नवंबर को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर होगा साथ ही पंजाब के नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए विशेष ट्रेन और वोल्वो बसें चलाई जाएंगी।
बुज़ुर्गों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएंगे
40 करोड़ के फंड के साथ पंजाब सरकार बुज़ुर्गों को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी जिसमें हजूर साहिब, नांदेड़ साहिब, पटना साहिब, वाराणसी, आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, ज्वालाजी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और सालासर धाम की यात्रा करवाएगी जिसके लिए पंजाब में एक कमेटी भी बनायी गई है।
रिटायर्ड और शहीद विधवाओं को पेंशन में बढ़ोतरी
भगवंत सरकार ने व्यापारियों के साथ-साथ रिटायर्ड और शहीद विधवाओं के हित में भी निर्णय लिया है रिटायर्ड और जंग में शहीद हुए सैनिकों की विधवा पत्नियों को पहले 10000 की सालाना पेंशन सरकार द्वारा मिलती थी जिसे बढ़ाकर अब 20000 करने का फैसला लिया गया है।
इसे भी पढ़ें – 2 मिनट में आयुष्मान कार्ड: 5 लाख तक का मुफ्त अस्पताल उपचार
6000 व्यापारियों को मिलेगा लाभ
पंजाब कैबिनेट में हुई बैठक के बाद सीएम भगवंत मान ने X पोस्ट के माध्यम से व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि कैबिनेट ने वैट के मुद्दे को हल करने के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी दे दी है साथ ही सीएम भगवंत ने यह भी बताया कि इस योजना के लागू होने से 6000 व्यापारियों को लाभ मिलेगा।